1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi News: 27 सितंबर को सीएम योगी आएंगे झांसी, क्राफ्ट मेला ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

Jhansi News: 27 सितंबर को सीएम योगी आएंगे झांसी, क्राफ्ट मेला ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को झांसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी क्राफ्ट मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे वहीं इसके साथ-साथ योगी बुंदेलखण्ड के पर्यटन विकास की योजनाओं की नींव भी रख सकते हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Jhansi News: 27 सितंबर को सीएम योगी आएंगे झांसी, क्राफ्ट मेला ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को झांसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी क्राफ्ट मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे वहीं इसके साथ-साथ योगी बुंदेलखण्ड के पर्यटन विकास की योजनाओं की नींव भी रख सकते हैं। वहीं लखनऊ से सीएम आगमन के संकेत के बाद प्रशासनिक विभाग तैयारियों में जुट चुका है और संबंधित अफसरों ने सभास्थल का भी निरिक्षण कर लिया है।

आम चुनाव 2024 के बाद पहली बार झांसी पधारेंगे योगी

आम चुनाव 2024 के बाद पहली बार सीएम झांसी आ रहे हैं। पर, अभी उनका कोई आ​धिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। लेकिन, मुख्यमंत्री कार्यालय से संकेत मिलने के बाद प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। खासतौर पर शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को सूचीबद्ध कर अपडेट किया जाने लगा है, जिससे विकास भवन में ​​स्थित कार्यालयों में भी हलचल बढ़ गई है।

ऐसी सूचना मिल रही है कि मुख्यमंत्री योगी अपने दौरे के दौरान क्षेत्र के पर्यटन विकास से जुड़ीं योजनाओं का लोकार्पण व ​शिलान्यास कर सकते हैं। इसलिए ऐसी परियोजनाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसमें झांसी के अलावा बुंदेलखंड के अन्य जिलों की परियोजनाएं भी सम्मिलित होंगी।

अफसरों ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया और सुरक्षा के इंतजाम देखे

बता दें कि क्राफ्ट मेला ग्राउंड में सीएम योगी की सभा होगी। इसके साथ-साथ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा सकता है। जिसके चलते शुक्रवार को पर्यटन विभाग के अ​धिकारियों ने क्राफ्ट मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री पहली बार आम चुनाव के बाद झांसी आ रहे हैं। चुनाव के दौरान सीएम ने झांसी में रोड शो किया था। लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड की चार सीटों में से भाजपा केवल झांसी-ललितपुर संसदीय सीट को ही अपने पाले में करनें में कामयाब हुई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...