मथुराः सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा आएंगे। शाम 4 बजे उनका हेलीकॉप्टर वेटरनरी विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर उतरेगा। सीएम यहां उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में विकास कार्यों को लेकर सातवीं बोर्ड बैठक करेंगे। इस दौरान 123 करोड़ रुपए की योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला फरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के लिए रवाना हो जाएगा। इसके बाद सीएम शाम 6 बजे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे। बैठक में उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, विकास प्राधिकरण के अधिकारी, विधायक आदि मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएम आरएसएस चीफ से मुलाकात करने के लिए फरह जाएंगे। शाम को 6 बजे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
15:40 आगमन/प्रस्थान- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा हेलीपैड
15:45-आगमन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय मथुरा
4:00 बजे से 16:50 बजे तक-उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक
16:50 बजे से 17:00 बजे तक- आरक्षित
17:00 बजे से 18:00 बजे विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
18:00 बजे प्रस्थान परखम (फराह) गौशाला कार द्वारा
18:45 बजे आगमन परखम (फराह) गौशाला
19:30 बजे परखम (फराह)गौशाला से आगरा एयरपोर्ट के लिए कार द्वारा प्रस्थान