1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi Jansabha in Bareilly: सीएम योगी कल बरेली को 932 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे सौगात

CM Yogi Jansabha in Bareilly: सीएम योगी कल बरेली को 932 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे सौगात

जनसभा के साथ ही सीएम योगी कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे, अटल आवासीय विद्यालय और 100 एंबुलेंसों को दिखाएंगे हरी झंडी...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
CM Yogi Jansabha in Bareilly: सीएम योगी कल बरेली को 932 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को बरेली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बरेली कॉलेज मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और 932.59 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक रूट तक को सुव्यवस्थित कर लिया गया है।

132 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी इस दौरे में 507.44 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और 425.15 करोड़ रुपये की लागत से 58 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इन कार्यों में शामिल हैं:

  • अटल आवासीय विद्यालय (नवाबगंज)
  • रामगंगा नदी पर कैलाशमणि सेतु
  • बरेली विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक भवन
  • शहर के चार प्रवेश द्वार (अलखनाथ, तपेश्वरनाथ, बनखंडीनाथ, महंत अवैद्यनाथ द्वार)
  • बहेड़ी स्थित राजकीय महाविद्यालय रिछा
  • सिंथेटिक रनिंग ट्रैक (स्टेडियम)
  • एसटीएफ कार्यालय भवन (बरेली फील्ड यूनिट)

शिलान्यास में शामिल हैं:

  • पीडब्ल्यूडी और बीडीए के सड़क निर्माण कार्य
  • नया आरटीओ कार्यालय
  • बचपन डे-केयर सेंटर
  • मंदिरों के सौंदर्यीकरण कार्य
  • आयुर्वेदिक औषधालय

स्कूल चलो और संचारी रोग अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग जागरूकता रैली को भी बरेली कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, टूलकिट और चेक भी सौंपेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई गति: 100 एंबुलेंस रवाना

राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जाएगा। सीएम योगी 100 नई एंबुलेंस को 18 जिलों के लिए रवाना करेंगे। ये एंबुलेंस रविवार को बिशप मंडल मैदान में पहुंच चुकी हैं और रवाना करने के लिए तैयार हैं।

एमएसएमई इंडस्ट्रियल टाउनशिप का मॉडल देखेंगे सीएम

मुख्यमंत्री रहपुरा जागीर में 113 हेक्टेयर जमीन पर प्रस्तावित MSME इंडस्ट्रियल टाउनशिप का मॉडल भी देखेंगे। इस परियोजना में 150 से अधिक उद्यमियों को भूखंड दिए जाने की योजना है और अब तक 750 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

अटल आवासीय विद्यालय का होगा उद्घाटन

नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में 73.35 करोड़ रुपये की लागत से बने 15 एकड़ क्षेत्रफल वाले अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन प्रस्तावित है। यह विद्यालय बरेली मंडल के श्रमिकों के मेधावी बच्चों के लिए एक नई उम्मीद बनेगा, जहां इसी सत्र से पढ़ाई शुरू की जाएगी।

ट्रैफिक प्लान: भारी वाहनों पर शहर में रोक

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

मुख्य डायवर्जन बिंदु:

  • परसाखेड़ा रोड, लालपुर कट, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ आदि से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित।
  • दिल्ली, रामपुर, पीलीभीत, नैनीताल और बदायूं की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को बड़े बाइपास और वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।
  • बदायूं और लखनऊ की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट बस स्टैंड तक ही पहुंच सकेंगी।
  • शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऑटो, ई-रिक्शा, ठेले आदि को कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोक दिया गया है।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एडीजी जोन रमित शर्मा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने अटल विद्यालय व ईवेंट स्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही गोशालाओं का भी जायजा लिया गया, जो सीएम की प्राथमिकता में शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...