1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Agra News: CM योगी आगरा को देंगे 474 करोड़ की सौगात, 7 मार्च को संभावित आगमन

Agra News: CM योगी आगरा को देंगे 474 करोड़ की सौगात, 7 मार्च को संभावित आगमन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 मार्च को आगरा आ सकते हैं। उनके दौरे के दौरान 474 करोड़ रुपये की लागत वाली 96 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Agra News: CM योगी आगरा को देंगे 474 करोड़ की सौगात, 7 मार्च को संभावित आगमन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 मार्च को आगरा आ सकते हैं। उनके दौरे के दौरान 474 करोड़ रुपये की लागत वाली 96 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। CM-युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आयोजित मंडल स्तरीय ऋण वितरण शिविर में 1000 युवाओं को ऋण सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम सर्किट हाउस परिसर में प्रस्तावित है।

दोपहर 1 बजे संभावित आगमन, तैयारियां तेज

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, CM योगी दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस पहुंच सकते हैं। उनके आगमन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर मंगलवार को DM अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को संभावित रूट और सर्किट हाउस परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है। संभावित रूट और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मापदंडों की कड़ी निगरानी की जाएगी।

लोक निर्माण विभाग को दिए गए निर्देश

  • मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए DM ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की।
  • लोक निर्माण विभाग को संभावित रूट पर सड़कों की मरम्मत और मंचीय व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
  • खाद्य, बिजली, मेट्रो, अग्निशमन और पार्किंग व्यवस्था से जुड़े विभागों को मौके का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, DM अरविंद मल्लप्पा बंगारी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, ADA उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली, CDO प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार और अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...