Site icon UP की बात

UP NEWS : सीएम योगी आज शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग के साथ करेंगे बैठक

लखनऊः सरकारी अस्पतालों में निजी निवेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को शाम 6 बजे अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के अस्पतालों का लाभ सीधे जनता को मिलेगा। अस्पतालों में मरीजों को सस्ते दर पर इलाज मिलेगा।

मरीज पर होने वाला खर्च सरकार उठाएगी

इन अस्पतालों में आयुष्मान सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि सरकार निजी क्षेत्र के लोगों को अस्पताल के क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षित कर रही है। सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा नए अस्पताल पीपीपी मोड पर खोलकर मरीजों को सस्ते दर पर इलाज उपलब्ध कराया जाए बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन भी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version