आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर CM योगी आदित्यनाथ कोई भी कसर किसी भी रूप में नहीं रखना चाहते हैं। ऐसे में हर रोज उत्तर प्रदेश के किसी-न-किसी संसदीय सीट में जनसभा को संबोधित करते हुए जोरदार भाषण देते हुए विपक्ष पर ऐसा तंज कसते हैं कि विपक्ष के पास उसका कोई जवाब नहीं होता है। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को बरेली जिले की बहेड़ी में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जगह पीलीभीत लोकसभा के अंतर्गत आती है। यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
पीलीभीत से भाजपा ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काट दिया है और उनकी जगह प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी के रूप में मैदान पर उतारा है। CM योगी बहेड़ी में आज जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली करेंगे। साथ-साथ उनके पक्ष में वोट देने के लिए भी वोटरों को कहेंगे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है। बरेली के बहेड़ी में जनसभा स्थल पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है। इससे पहले शुक्रवार को डीएम बरेली रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंच स्थल घेरे को स्पेशल कमांडो ने अपने कब्जे में ले लिया है।
2 अप्रैल को CM योगी ने बरेली इंटर कॉलेज के मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित किया था। यहां इंजीनियर, डॉक्टरों, व्यापारी वर्ग, सीए, अधिवक्ता और प्रबुद्ध वर्ग जनों का अभिनंदन किया। सीएम ने सभी नेताओं से कहा था कि चुनाव में पूरी ताकत लगाएं। वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर बरेली और पीलीभीत के भाजपा के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।