भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर 15 से 17 अप्रैल 2025 तक आगरा में तीन दिवसीय भीमनगरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 मैदान में होगा। इस महोत्सव का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल को करेंगे। आयोजन समिति की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
भीमनगरी में बौद्ध रीति से विवाह, शोभायात्रा और सम्मान समारोह
भीमनगरी महोत्सव का मुख्य आकर्षण 75 से अधिक जोड़ों का दहेज रहित विवाह होगा, जिसे 16 अप्रैल को बौद्ध रीति-रिवाज से संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालकृष्णन स्वयं नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। वहीं 17 अप्रैल को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी बीपी अशोक को भी आमंत्रित किया गया है, जो सामाजिक न्याय के मुद्दों पर अपनी सक्रिय भूमिका के लिए पहचाने जाते हैं।
दीक्षा भूमि की तर्ज पर सज रहा आयोजन स्थल
भीमनगरी कमेटी के संरक्षक करतार सिंह भारतीय ने बताया कि इस बार आयोजन स्थल को नागपुर के दीक्षा भूमि की तर्ज पर सजाया जा रहा है। कोलकाता के कारीगरों द्वारा मुख्य मंच को तैयार किया जा रहा है, जबकि मुख्य प्रवेश द्वार को सांची स्तूप की आकृति दी जा रही है। इससे कार्यक्रम में बौद्ध संस्कृति और डॉ. आंबेडकर के जीवन दर्शन की स्पष्ट झलक मिलेगी।
शोभायात्रा बनेगी आकर्षण का केंद्र
भीमनगरी महोत्सव से एक दिन पहले, 14 अप्रैल को ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो डॉ. आंबेडकर की विचारधारा और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य रखती है। इस शोभायात्रा में 100 से अधिक झांकियां शामिल होंगी, जो काजीपाड़ा स्थित आंबेडकर भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए भीमनगरी आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। इस दौरान पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़, श्याम जरारी, ऋषि कुमार, देवेंद्र चिल्लू सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
भीमनगरी का गौरवशाली इतिहास
भीमनगरी महोत्सव पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित हो चुका है। अब तक इस मंच का उद्घाटन डॉ. सविता आंबेडकर, प्रकाश राव आंबेडकर, एचडी देवगौड़ा, वीपी सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती, अरविंद केजरीवाल, राम विलास पासवान, पूर्व राज्यपाल सूरजभान, और बाबू परमानंद जैसी हस्तियां कर चुकी हैं।