Site icon UP की बात

CM Yogi Visit: मुरादाबाद में सीएम योगी 401 करोड़ परियोजनाओं की देंगे सौगात, युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे

Procurement process of 10 basin units started to promote silk industry

सीएम योगी आज मुरादाबाद के दौरे पर हैं। यहां वे कई परियोजनाओं का शिलन्यास करें। इसके साथ ही योगी डिप्टी-एसपी के पासिंग आउट परेड की सलामी भी लेंगे। वहीं इस दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

401 करोड़ रुपये की परियोजना का करेंगे लोकार्पण और शिलन्यास

सीएम योगी सोमवार को मुरादाबाद जिले की 401 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी भी लेंगे।

फिर वे रोजगार मेले में भी शामिल होंगे, जहां पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सीएम लगभग साढ़े चार घंटे का समय मुरादाबाद शहर में बिताएंगे। बता दें कि कि सीएम दो सितंबर की सुबह 11 बजे के करीब पुलिस अकादमी पहुंचे।

वहां डिप्टी एसपी की परेड की सलामी ली। इसके बाद वह आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर दोपहर 12.30 बजे से वहां आयोजित रोजगार मेले में शामिल होंगे। इस दौरान 11 युवाओं को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

विभिन्न योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को टैबलेट, चेक, आवास की चाबी सौंपे जाने का भी कार्यक्रम निर्धारित है। सीएम के हाथों विकास की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही जनसभा का कार्यक्रम भी वहीं होगा। इसके बाद सीएम भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। योगी अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक कर सकते हैं। दोपहर 3:15 बजे उनकी मूंढापांडे हवाई अड्डे से रवानगी प्रस्तावित है।

छह घंटे शहर में नहीं आएंगी रोडवेज बसें

योगी के मुरादाबाद दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में डटा हुआ है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। सोमवार को शहर में सुबह आठ बजे से दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने तक तक रोडवेज की बसें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी।

इसके लिए शहर से बाहर अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि सोमवार सुबह दस बजे से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक मुरादाबाद से बरेली और रामपुर जाने वाली बसों का संचालन, रामपुर दोराहा, दलपतपुर जीरो प्वाइंट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

इन बसों का संभल कट बिलारी मार्ग के अंडरपास होते हुए पंडित नगला हनुमान मूर्ति होते हुए संचालन किया जाएगा। इसी तरह रोडवेज बस अड्डे से बिजनौर की ओर जाने वाली बसों का संचालन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रेलवे स्टेशन, पीलीकोठी, पीएसी तिराहा, अगवानपुर मार्ग से नहीं जाएंगी।

इन बसों का संचालन शेरुआ चौराहा, टीएमयू पाकबड़ा होते हुए संभल कट, पंडित नगला, हनुमान मूर्ति होते हुए होगा। यातायात पुलिस की ओर से परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को इस संबंध में पहले ही पत्र भेजा गया था।

Exit mobile version