गोरखपुर के मरीन ड्राइव की ख्याति पा चुके नौका विहार क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार शाम 4 बजे रामगढ़ताल में बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन करेंगे। रामगढ़ताल में क्रूज की सुविधा पहले से ही है, अब यहां उत्तर भारत के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में भी लोग अपने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।
पिछले कुछ सालों में रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है। अब यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी। लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होगी।
विकास की नई तस्वीर सामने रख रही योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में निखरे और संवरे रामगढ़ताल के साथ पर्यटन व रोजगार का कदमताल विकास की नई तस्वीर पेश कर रहा है। कुछ साल पहले तक उपेक्षा के शिकार रहे रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है, जिसकी खूबसूरती निहारने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट करीब दो साल में बन कर तैयार हुआ
रामगढ़ताल में पर्यटक 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी के हाथों लोकार्पित ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं। अब इस ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट करीब दो साल में बन कर तैयार हुआ है। इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है। कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 से 150 मेहमान बैठ सकते हैं। ‘फ्लोट’ का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है।
कौन से फ्लोर पर क्या
ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजन मिलेंगे, जबकि पहले फ्लोर पर संगीतमय अंदाज में पार्टी की जा सकेगी। दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप है, जहां खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। पूरे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी। इसके निर्माण पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है और इसे इंडियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है।