1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: सीएम योगी आज नोएडा एयरपोर्ट का लेंगे जायजा, पीएम मोदी कल एक्सपो में होंगे शामिल

Noida News: सीएम योगी आज नोएडा एयरपोर्ट का लेंगे जायजा, पीएम मोदी कल एक्सपो में होंगे शामिल

सीएम योगी जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आज दौरा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को एक्सपो मार्ट सेमीकॉन 2024 का उद्घाटन करेंगे। और आयोजन की शुरुआत करेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: सीएम योगी आज नोएडा एयरपोर्ट का लेंगे जायजा, पीएम मोदी कल एक्सपो में होंगे शामिल

सीएम योगी जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आज दौरा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को एक्सपो मार्ट सेमीकॉन 2024 का उद्घाटन करेंगे। और आयोजन की शुरुआत करेंगे।

सीएम योगी मंगलवार को नोएडा के दौरे पर हैं। इस दौरान योगी जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और कोई कमी होने पर उसे सही करने का निर्देश भी दे सकते हैं। यहां से वे फिर नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट का दौरा करेंगे।

बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को नोएडा दौरे पर आ रहे हैं। वह सेमीकॉन 2024 का उद्घाटन करेंगे। उससे पहले सीएम कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे। मिली जानकारी के तहत सीएम योगी दोपबर करीब 2.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। वह गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से सीधे नोएडा पहुंचेंगे और निरिक्षण करेंगे।

नोएडा एयरपोर्ट का लेंगे जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हेलीपेड पर उतरेंगे। वह दोपहर 3.35 बजे से 4.20 बजे तक एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण ओर बैठक करेंगे। इसके बाद वह एक्सपो मार्ट का भी दोरा करेंगे।

रात को वह गोतमबुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। बुधवार को सीएम योगी 10.20 से 12 बजे पीएम मोदी के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 12.30 बजे उनका निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठक का भी कार्यक्रम है। दोपहर 2.30 बजे वह वर्क फोर्स डेवलपमेंट पेवेलियन का उद्घाटन करेंगे।

अगले साल यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी फ्लाइट सेवा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले साल यानी 2025 में अप्रैल तक यात्रियों के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। सीएम योगी ने निर्माण कार्य के जल्द पूरा कराने के लिए मजदूरों और मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी को प्रदेश सरकार की ओर से कांट्रैक्ट के तहत सितंबर तक निर्माण काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था।

हालांकि अब तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है। सीएम योगी अपने दौरे पर यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

इन रूट पर रह सकता है जाम

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। पीएम मोदी हवाई मार्ग से एक्सपो मार्ट पहुंच सकते हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेस वे पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन एक्सपो मार्ट के आसपास प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन नो एंट्री निर्देशों के अनुसार जाने की इजाजत दी गई है। आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...