1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. सीएम योगी जारी करेंगे डेविस कप का ड्रॉ, भारत और मोरक्को होंगे आमने-सामने

सीएम योगी जारी करेंगे डेविस कप का ड्रॉ, भारत और मोरक्को होंगे आमने-सामने

डेविस कप में इंडिया तीन बार साल 1966, 1974 और 1987 में डेविस कप में उपविजेता रहा है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी जारी करेंगे डेविस कप का ड्रॉ, भारत और मोरक्को होंगे आमने-सामने

सीएम योगी आदित्यनाथ डेविस कप का ड्रॉ जारी करेंगे। जिसका आयोजन 15 सितंबर को होगा। इस समारोह में प्रदेश भर से टेनिस खिलाड़ी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। भारत और मोरक्को के बीच 16 -17 सितंबर को होगा मुकाबला खेला जाएगा। जो राजधानी लखनऊ में23 साल बाद खेला जाएगा। इस मैच को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। विजयंत खंड कोड में यह मुकाबला खेला जाएगा।

इस मैच के लिए एक सप्ताह पहले भारतीय पुरुष टीम आ जाएगी। वहीं, महिला टीम भी राजधानी लखनऊ में करेगी ट्रेनिंग करेगी। लखनऊ काफी लंबे वक्त के बाद इसका आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर कोशिश है कि यादगार बनाया जाए। पिछले साल 2022 में इसकी मेजबानी डेनमार्क ने की थी। पिछले साल डेविस कप में इंडिया और डेनमार्क के साथ ही 22 अन्य देशों ने भी हिस्सा लिया था।

पिछले साल खेले गए डेविस कप की रूप रेखा की बात करें तो क्वालीफायर और प्लेऑफ मार्च महीने में खेला गया था। जिसमें 36 टाई मैच खेले गए थे। इस प्रतिस्पर्धा में इंडिया की बात करें तो इंडिया तीन बार साल 1966, 1974 और 1987 में डेविस कप में उपविजेता रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...