1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bijnor News: विदुर कुटी आश्रम में सीएम योगी, वृक्षारोपण के साथ संस्कृत इंटर कालेज की भूमि का करेंगे शिलान्यास

Bijnor News: विदुर कुटी आश्रम में सीएम योगी, वृक्षारोपण के साथ संस्कृत इंटर कालेज की भूमि का करेंगे शिलान्यास

सीएम योगी यहां गंगा नहर फेज टू के किनारे वृक्षारोपण करेंगे। इसके लिए मध्य गंगा नहर किनारे खाली पड़ी जमीन को समतल किया गया है। सिंचाई विभाग ने एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Bijnor News: विदुर कुटी आश्रम में सीएम योगी, वृक्षारोपण के साथ संस्कृत इंटर कालेज की भूमि का करेंगे शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम पहुंचे हैं। सीएम ने यहां ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023 का शुभारंभ किए। सीएम योगी यहां नहर किनारे वृक्षरोपण करने के साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सीएम संस्कृत इंटर कॉलेज की भूमि का शिलान्यास भी करेंगे।

सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए विदुर कुटी मंदिर के साथ ही आसपास के इलाके को भी भगवा रंग में रंग दिया गया है। रोड के दोनों ओर पेड़ की फुलवारी भी लगाई गई है। सीएम योगी के आगमन पर बिजनौर चांदपुर मार्ग को बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर सुबह से रोक लगा दी गई है। वहीं, छोटे वाहनों को सीएम योगी के आने से दो घंटे पहले रोक दी गई है। यहां केवल जनसभा में ही जाने वाले वाहनों को निकलने की परमिशन दी गई है।

आपको बता दें कि चांदपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों को अम्हेड़ा से निकाला जा रहा है और वापसी भी लोग इसी इसी मार्ग से कर पाएंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती हुई है। पुलिस अधिक्षक नीरज कुमार जादौन ने नसभा स्थल पर ही शुक्रवार की शाम ब्रीफ किया था। वहां पहुंचकर उन्होंने ड्यूटी के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। यहां बाहरी जिलों की भी पुलिस फोर्स तैनाती की गई है।

सीएम योगी यहां गंगा नहर फेज टू के किनारे वृक्षारोपण करेंगे। इसके लिए मध्य गंगा नहर किनारे खाली पड़ी जमीन को समतल किया गया है। सिंचाई विभाग ने एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसकी शुरुआत सीएम योगी कर रहे हैं। इसके बाद सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। आसपास के गांव में भी साफ-सफाई कराई गई है।

बिजनौर से संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...