1. हिन्दी समाचार
  2. Muzaffarnagar
  3. Muzaffarnagar News: CM Yogi कल मीरापुर क्षेत्र के बीआईट रोजगार मेले में होंगे शामिल, करेंगे मेधावियों को लैपटॉप वितरित

Muzaffarnagar News: CM Yogi कल मीरापुर क्षेत्र के बीआईट रोजगार मेले में होंगे शामिल, करेंगे मेधावियों को लैपटॉप वितरित

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के बीआईट रोजगार मेले में सम्मिलित होंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Muzaffarnagar News: CM Yogi कल मीरापुर क्षेत्र के बीआईट रोजगार मेले में होंगे शामिल, करेंगे मेधावियों को लैपटॉप वितरित

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के बीआईट रोजगार मेले में सम्मिलित होंगे। बता दें कि मीरापुर क्षेत्र के भगवत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आयोजित रोजगार मेले में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए मेधावियों को लैपटॉप का वितरण भी प्रदेश सीएम योगी करेंगे।

इसके साथ-साथ वे भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सभा कर उनसे संवाद स्थापित होगा। जिसमें मुख्य रूप से मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

उपचुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं पर राजनीतिक पारा हाई

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने फिलहाल अभी तक नहीं किया है, लेकिन मीरापुर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं।

22 अगस्त यानी गुरुवार को मीरापुर के बीआईटी में एनडीए गठबंधन की धरातल पर तैयारियों को परखने, कार्यकर्ताओं से संवाद और रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होने जा रहे हैं। इस संदर्भ में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि रोजगार मेला सुबह 9 बजे से शुरू होगा और मुख्यमंत्री का आगमन लगभग तीन बजे यहां होगा।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने कहा कि गुरुवार का कार्यक्रम लगभग तय है। बीआईटी में होने वाले रोजगार मेले के बाद लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित होंगे। इसके बाद मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...