1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : आज शाम को काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल

UP News : आज शाम को काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम काशी पहुंचेंगे, जहां उनका दौरा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भरा रहेगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News : आज शाम को काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम काशी पहुंचेंगे, जहां उनका दौरा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भरा रहेगा। मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम लगभग 6:30 बजे पहुंचेंगे और वहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद, वे बाबा कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री का काशी दौरा केवल धार्मिक कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि वे आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का निरीक्षण भी करेंगे, जहां से पुलिस लाइन चौराहे, पहड़िया चौराहा, रुस्तमपुर गाजीपुर रोड, संदहा रोड होते हुए बेलवा बाजार तक सड़क की स्थिति का भी जायजा लेंगे।

7 दिसंबर को मुख्यमंत्री स्वर्वेद महामंदिर के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद, वे पिंडरा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर 501 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

सामूहिक विवाह स्थल की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। नेशनल इंटर कॉलेज में होने वाले इस कार्यक्रम की  तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। व्यवस्थाओं को लेकर विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सीडीओ हिमांशु नागपाल,  पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने मंच, विवाह मंडप, गैलरी, पार्किंग, वीआईपी गेट और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...