Site icon UP की बात

Gonda News: सीएम योगी गोंडा के 13 विभागों की करेंगे समीक्षा, 27 जनप्रतिनिधि होंगे सम्मिलित

Yogi government

Yogi government

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज गोंडा दौरे पह हैं। जहां वे जिला पंचायत सभागार में 13 विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक और सभी जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ 27 जनप्रतिनिधि सीएम की बैठक में शामिल होंगे। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही अधिकारी जिलों के एनआसी, कलेक्ट्रेट सभागार से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।

सोमवार की सुबह से मुख्यमंत्री की अगवानी की तैयारी तेज हो गई। सुरक्षा प्रबंध की कमान डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने संभाली। शहर में आठ चेक पोस्ट बनाए गए, पुलिस लाइन से सर्किट हाउस मार्ग, पुलिस लाइन से विकास भवन मार्ग के साथ ही पुलिस लाइन से अंबेडकर चौराहा और जिला अस्पताल मार्ग की दुकानों को बंद कर साफ सफाई शुरू रही।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा सुबह से ही तैयारियों पर नजर बनाए रखीं। सीएम का उड़नखटोला गोंडा में सुबह 10.40 बजे उतरेगा। समीक्षा में बाढ़ नियंत्रण, गोशाला, पंचायतीराज, आवास, राजस्व व बेसिक व माध्यमिक विभाग समेत कुल 13 विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा व सीडीओ एम. अरुन्मोली की ओर से अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि योजना के बावत पूछे जाने पर इधर-उधर की बात करने के बजाय बिंदुवार स्पष्ट जानकारी दें। इसकी सभी अधिकारी तैेयारी कर लें। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में भी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि लगभग 93 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं कार्यदायी संस्था के 281 के सापेक्ष 264 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। जबकि 230 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था ने खर्च किया है। इस तरह से मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया। जबकि हास्पिटल स्तर पर काम चल रहा है। इस दौरान सीएम कार्यदायी संस्था से भी जानकारी लेंगे।

मीडियाकर्मियों के लिए बनाई गैलरी

अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों के लिए गैलरी बनाई गई है। जहां मेडिकल कॉलेज में आते व जाते समय कवर कर सकेंगे। वहीं बैठक में प्रतिबंधित किया गया है। अधिकारियों के साथ जिले के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे।

Exit mobile version