Site icon UP की बात

Varanasi News: सीएम योगी आज परखेंगे सावन की तैयारी, पिछले दिनों टला था दौरा

CM YOGI

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक दिन के लिए वाराणसी आ रहे हैं। वे आज वाराणसी में सावन के इंतजाम और काशी विश्वनाथ मंदिर की तैयारियों को परखेंगे और भोले बाबा का दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। इसी के साथ योगी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के साथ ही श्रद्धालुओं से संवाद भी करेंगे।

सर्किट हाउस में बैठक

सीएम योगी सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ कांवड़ियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम, सावन की सतर्कता और निर्देशों के दिए हुए आदेशों को भी परखेंगे। इसी के साथ योगी काशी में दुकानों पर लगाई जा रही नेम प्लेट के संबंध में भी जानकारी लेंगे। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद होकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आने वाले थे पर किसी कारण के चलते उनका आगमन स्थगित हो गया था। हालांकि आज उनके आगमन और समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री, काशी में सिगरा स्टेडियम और रोपवे का निरीक्षण भी करने जा सकते हैं।

सावन के लेकर कैसी है तैयारी इस पर करेंगे समीक्षा

मिली सूचना के तहत सीएम योगी गोरखपुर से आजमगढ़ हेलीकाप्टर से होते हुए करीब 3 बजे वाराणसी पुलिस लाइन लैंड करेंगे। यहां से वे सर्किट हाउस जाएंगे और वाराणसी मंडल के अधिकारियों, विधायकों के साथ ही जन-प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

दर्शन व्यवस्था के साथ सावन मेला भी परखेंगे योगी

सर्किट हाउस में बैठक के करीब एक घंटे बाद सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर पूजा और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रवाना हो जाएंगे। और काशी में, सावन को लेकर तैयारियों को परखेंगे। इसी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए क्या इंतजाम है ये भी जानेंगे।

विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे योगी

योगी वाराणसी मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। फिर जनप्रतिनिधियों से अलग से संवाद भी करेंगे और उनके साथ बैठक में शामिल होकर परेशानियों को जानेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है और सावन को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है।

Exit mobile version