सीएम योगी ने शुक्रवार को वाराणसी में काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। उनके साथ श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से उनका स्वागत किया।
सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन किया, जो वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के 10 प्रमुख स्थानों पर लगाया गया हैं।
इन स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी जैसे लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर के प्रमुख स्थानों की दिशा के बारे में जानकारी मिलेगी।
इसके अलावा, भक्त बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन, लाइव आरती और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी देख सकेंगे, जिससे उनका आध्यात्मिक अनुभव और भी समृद्ध होगा।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्र ‘दयालू’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक अवधेश कुमार सिंह शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारी और एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
This Post is written by Abhijeet Kumar yadav