1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : KGMU के स्थापना दिवस पर सीएम योगी का संबोधन, सेवाओं को बेहतर बनाने की कही बात

UP News : KGMU के स्थापना दिवस पर सीएम योगी का संबोधन, सेवाओं को बेहतर बनाने की कही बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित King George's Medical University (KGMU) के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP News : KGMU के स्थापना दिवस पर सीएम योगी का संबोधन, सेवाओं को बेहतर बनाने की कही बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित King George’s Medical University (KGMU) के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों से अच्छा व्यवहार करने पर जोर दिया।

सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है – सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है, बल्कि जरूरी बात यह है कि सभी संस्थान अपनी सेवाओं में सुधार के लिए सोचें और कार्य करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने KGMU के छात्रों और चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि केजीएमयू से स्नातक होकर निकले छात्र देश-विदेश में सम्मान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि जब 1905 में इस संस्थान की स्थापना हुई थी, तब इसकी शुरुआत मात्र 10 लाख रुपये से हुई थी, लेकिन आज यह संस्थान लगभग 150 एकड़ क्षेत्र में फैल चुका है और इसके पास देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक होने का गौरव है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “व्यक्ति और संस्थान की पहचान संकट के समय होती है। जब कोई चुनौती आती है, तो कुछ लोग हार मान लेते हैं, जबकि कुछ लोग उसे स्वीकार कर उसे अवसर में बदल देते हैं।”

सीएम ने की केजीएमयू के चिकित्सकों और स्टाफ की प्रशंसा

सीएम ने केजीएमयू के चिकित्सकों और स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान उन्होंने मिसाल पेश की और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाया। इस महामारी के समय केजीएमयू ने न केवल प्रदेश, बल्कि देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सीएम योगी ने आगे कहा कि संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा का स्तर भी ऊंचा किया जाए। “हमारे पास पैसे की कमी नहीं है, लेकिन समयबद्ध तरीके से काम करना जरूरी है।

अब 377 करोड़ रुपये की धनराशि सर्जरी भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही फायर सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये का विस्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने केजीएमयू को तकनीक और चिकित्सा विभाग के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में नई तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ाना होगा।

इसके लिए केजीएमयू और आईआईटी कानपुर के बीच सहयोग बढ़ाने की बात भी की गई। साथ ही, वर्चुअल आईसीयू, टेलीमेडिसिन जैसी सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने किया डाटा सेंटर की स्थापना का ऐलान

मुख्यमंत्री ने डाटा सेंटर की स्थापना का भी ऐलान किया और कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करेगी।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि जो विभाग निर्धारित समय में स्वीकृत धनराशि का उपयोग नहीं कर पाएंगे, उनका बजट अगले वर्ष के लिए वापस लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों से अपील की है कि वे मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें, क्योंकि “बीमारी जाती है, लेकिन डॉक्टर का व्यवहार मरीज के दिल में हमेशा रहता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में मानक तय करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, अगले तीन से पांच सालों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने की सलाह दी।

डॉक्टरों, छात्रों और अन्य स्टाफ की मेहनत को सराहा

सीएम योगी ने यह भी कहा कि खराब जीवनशैली और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके समाधान के लिए मानसिक स्वास्थ्य विभाग का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केजीएमयू के डॉक्टरों, छात्रों और अन्य स्टाफ की मेहनत और समर्पण को भी सराहा।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...