1. हिन्दी समाचार
  2. Bahraich
  3. Bahraich News: बहराइच हिंसा पर सीएम योगी का रवैया सख्त, लापरवाह अफसरों पर गिर सकती है गाज

Bahraich News: बहराइच हिंसा पर सीएम योगी का रवैया सख्त, लापरवाह अफसरों पर गिर सकती है गाज

सीएम योगी का रवैया बहराइच हिंसा में हुए लापरवाही को लेकर सख्त हैं। ऐसे में इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर सीएम बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। वहीं एसपी वृंदा शुक्ला पर भी इस संदर्भ में गाज गिर सकती है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Bahraich News: बहराइच हिंसा पर सीएम योगी का रवैया सख्त, लापरवाह अफसरों पर गिर सकती है गाज

बहराइच में दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान हुए हादसे और उसके बाद भड़की हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है।, सीएम योगी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ संप्रदायिक हिंसा में शामिल आरोपियों पर भी सख्त कार्यवायी करने का निर्देश दिया है। सीएम ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और गृह सचिव से पूरे मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है।

सीएम योगी ने कहा कि बहराइच में घटित हिंसा में लापरवाही बरतने के मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। यही नहीं बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला पर भी इसकी गाज गिर सकती है उन्हें भी पद से हटाया जा सकता है। संबंधित मामले में लोकल इंटेलिजेंस फेलियर साफतौर पर दिखता है। जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ के तेवर हाई हैं।

जिम्मेदार अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

सोमवार को बहराइच में बिगड़े हालात को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता को हालात सँभालने के लिए बहराइच भेजा गया। दोनों बड़े अधिकारी आज मंगलवार को भी यहाँ कैंप कर रहे हैं। जिसके बाद वो मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट देंगे। और इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई पूर्ण होगी।

बहराइच में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को कड़ी कर दी गई है। वहीं कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए फिलहाल मौके पर 12 कंपनी पीएसी और आरपीएफ की टीम के साथ एक दर्जन से अधिक जनपदों की पुलिस फोर्स घटना स्थल के आस-पास तैनात है। शांति व्यवस्था कायम बनाये रखने को लेकर लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी को लेकर प्रदेश स्तर के आला अधिकारी पल पल का जायजा संबंधित अधिकारी से ले रहे हैं।

छह नामजद समेत दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस मामले में छह नामजद समेत दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मोहम्मद आवेश, तजमुल, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद नदीम, आदिल, जावेद, लारेब, असलम, रियाज अहमद, महफूज आलम, मकसूद आलम, शमी मोहम्मद, वाकर, इरशाद अहमद, इमरान, रियाज, जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सलीम, अफगान, इमरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...