Site icon UP की बात

LS Election 2024: सीएम योगी की चुनावी रैली, 16 मई को झांसी के साथ जालौन और हमीरपुर जाएंगे

Rajnath Singh and smriti irani will file nomination from Lucknow and amethi today, workers excited

Rajnath Singh and smriti irani will file nomination from Lucknow and amethi today, workers excited

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 में भगवा लहर को और हवा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन में बुंदेलखंड की 3 सीटों पर चुनावी प्रचार में भाग लेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय से 16 मई के कार्यक्रम को हरी झंडी मिल चुकी है। इस दिन योगी झांसी के अलावा हमीरपुर और जालौन में हुंकार भरेंगे। मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम मिलते ही अब संगठन ने झांसी में रोड शो कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इधर, योगी से पहले 11 मई को उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी झांसी आकर युवाओं में जोश भरेंगे और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मागेंगे। जबकि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी अलग-अलग विधानसभा में जनसभा करेंगे।

मोदी की सभा का प्रस्ताव नहीं, जबकि वे लोगों की पहली पसंद

आम चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर है। झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा, जबकि तीसरे चरण का मतदान होने के बाद अब स्टार प्रचारकों ने उन सीटों की ओर रुख कर लिया है, जहां चौथे चरण में चुनाव होने हैं। भाजपा में सबसे अधिक डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, लेकिन झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से प्रस्तावित किए गए कार्यक्रम में मोदी की सभा नहीं मांगी गई थी। यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिन का कार्यक्रम मांगा गया था।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने 16 मई का कार्यक्रम तय कर दिया है। इस दिन मुख्यमंत्री योगी झांसी ललितपुर सीट के अलावा जालौन-गरौठा और हमीरपुर लोकसभा सीट पर सभा करेंगे। सीएम का कार्यक्रम मिलने के बाद अब प्रयास किए जा रहे हैं कि झांसी में योगी का रोड शो कराया जाए।

युवा सम्मेलन में भाग लेंगे धामी

इधर, 11 मई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी झांसी आएंगे। वह लक्ष्मी गार्डन में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जबकि इसी दिन जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह टहरौली और महरौनी में जनसभा करेंगे। भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी मांगा है। लेकिन अभी कोई तारीख तय नहीं हो पाई है।

लोकसभा चुनाव संयोजक जगदीश सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी 16 मई को झांसी में जनसभा करेंगे। उनके आगमन का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है। प्रयास किए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री का रोड शो कराया जा सके।

Exit mobile version