उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के आदर्श रेलवे जंक्शन को जोड़ने वाली सड़क का हाल बुरा है। बता दें कि गोंडा उतरौला मार्ग से मंडल मुख्यालय स्थित आदर्श रेलवे जंक्शन को जोड़ने वाली सोनी गुमटी से सतईपुरवा संपर्क मार्ग जो बड़गांव ओवर ब्रिज पुल को जोड़ता है के सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। ये गड्ढे लोगों के आवागमन को बाधित करते है पर वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बेफिक्र होकर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वहीं गोंडा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने इस मार्ग का लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरण करने के लिए मुख्य सचिव को अगस्त 2022 में पत्र लिखा था। पहले यह सड़क जिला पंचायत के द्वारा बनाई गई थी। फिर कई सालों से सड़क जर्जर अवस्था में है। गड्ढों में गड्ढा है जिसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है।
इस सड़क को गड्ढा मुक्त कराने के लिये जिला पंचायत सदस्य निर्मला पांडे ने भी सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह को पत्र लिखा था जिसमें सड़क को मरम्मत करने की मांग की थी। विधायक ने उसे वक्त राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति को पत्र लिखा था यहां भी मरम्मत का कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
रोचक ये है कि जिला पंचायत सदस्य के प्रयास को भी 2 साल बीत चुके हैं लेकिन कोई विभाग, संपर्क मार्ग के निर्माण शुरू नहीं कर पाया है। वैसे तो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान है कि यूपी में सड़क गड्ढा मुक्त हो लेकिन यहां तो विभाग की आपसी खींचतान में सड़क की मरम्मत तो दूर देख तक नहीं रहे हैं।
ऐसे में जहां आदर्श रेलवे स्टेशन पर लोग यात्रा करने के लिए मोटर गाड़ी से कम दूरी से सफर कर लेते हैं। वहीं, उनको रोड की जर्जर अवस्था के कारण 6 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है जिसमें समय ज्यादा लगता है।