1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. GKP News: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दरबार

GKP News: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दरबार

गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह गौ सेवा से अपनी दिनचर्या शुरू की। इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार का आयोजन किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
GKP News: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दरबार

गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह गौ सेवा से अपनी दिनचर्या शुरू की। इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दरबार में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इलाज में आर्थिक सहायता की मांग लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धन की कमी के कारण किसी का इलाज बाधित नहीं होगा। उन्होंने कहा, “आप सभी निश्चिंत होकर इलाज कराएं, सरकार पूरी तरह आपके साथ है।” इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं।

जमीन से जुड़े विवादों पर मुख्यमंत्री ने रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब की जमीन पर भू-माफिया कब्जा करने की कोशिश करता है, तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

जनता दरबार में मौजूद सभी फरियादियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...