मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा, “यह नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं, और अगर कोई छेड़ता है, तो छोड़ता भी नहीं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि बेटी के साथ अत्याचार करने वाले को सख्त सज़ा दी जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या की घटना में सपा के गुंडों ने निषाद समुदाय की बेटी के साथ जो कुछ किया, वह बर्दाश्त योग्य नहीं है। हमारी सरकार ने उस परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहकर यह संकल्प लिया है कि दुष्कर्मियों की जगह सिर्फ “जहन्नुम” में होनी चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये दल सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा वही लोग हैं, जिन्होंने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। इसके विपरीत, हमने बहराइच में महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने की बात करती है, जिसका मतलब है आतंकवाद की वापसी। जनता ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार आतंकवाद का खात्मा करके भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के साथ विरासत का सम्मान कर रही है। हम जीरो पावर्टी की दिशा में प्रयासरत हैं। हर गरीब को मकान, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, और सभी घरों में बिजली-पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, “हम सबका साथ, सबका विकास के साथ बिना भेदभाव के काम करेंगे।”
जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के जरिए जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार सुरक्षा, विकास और समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध है।