1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP By-Election 2024: सीएम योगी की कल खैर में जनसभा, 20 नवंबर को है मतदान

UP By-Election 2024: सीएम योगी की कल खैर में जनसभा, 20 नवंबर को है मतदान

उपचुनाव 2024 के मद्देनजर 20 नवंबर को अलीगढ़ की खैर विधानसभा में भी वोटिंग होनी है। ऐसे में सीएम योगी अलीगढ़ में शनिवार को चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP By-Election 2024: सीएम योगी की कल खैर में जनसभा, 20 नवंबर को है मतदान

उपचुनाव 2024 के मद्देनजर 20 नवंबर को अलीगढ़ की खैर विधानसभा में भी वोटिंग होनी है। ऐसे में सीएम योगी अलीगढ़ में शनिवार को चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका यह आयोजन खैर तहसील के सामने स्थित मैदान में होगा, जहां वे स्थानीय निवासियों से भाजपा को वोट देने की अपील करंगे। इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

दोपहर 12 बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी कल दोपहर 12 बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे और वहां जनसभा के माध्यम से आम लोगों से रूबरू होंगे। अलीगढ़ में कार्यक्रम के बाद वे मैनपुरी के लिए निकल जाएंगे और फिर वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि सीएम योगी का पूरा कार्यकाल सीएम कार्यकाल की तरफ से जारी किया जा चुका है।

सीएम योगी अलीगढ़ में करीब एक घंटे तक रहेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ दौरे पर एक घंटे से ज्यादा समय तक व्यतीत करेंगे और वोटरों को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में जोड़ने का प्रयास करेंगे। योगी जनसभा के साथ ही आमजनों से बातचीत भी करेंगे। उनके साथ इस दौरान खैर उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर और पार्टी से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

सीएम की सुरक्षा में एजेंसियां पहले ही अलीगढ़ पहुंच चुकी हैं

सीएम योगी के अलीगढ़ कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसिया पहले ही लोकेश पर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल के आसपास के निगरानी के सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है। पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई गड़बड़ न हो।

अलीगढ़ में सभा के संबोधन के बाद मैनपुरी के लिए रवाना हो जाएंगे

प्रदेश सीएम योगी सुबह के करीब 11:50 मिनट पर अलीगढ़ के खैर में बनाए गए हैलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह 12 बजे खैर तहसील के बगल के मैदान में पहुंचेंगे और 12:45 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे फिर 12:45 से 1 बजे तक वह मैदान में ही वोटर्स के साथ बैठक करेंगे और स्थिति को भापेंगे।

इस बैठक के बाद सीएम योगी हैलीपैड की ओर रवाना होंगे और हैलीकॉप्टर के जरिए मैनपुरी पहुंचेंगे और वहां भी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए अलीगढ़ के डीएम विशाख जी. ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यक्रम में आने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए रखें। अगर कोई संदिग्ध नजर आता है तो तत्काल कार्रवाई की जाए कोई कोताही न हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...