उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक गोष्ठी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। वहीं इस आयोजन में गाजियाबाद से विधायक सांसद और यूपी सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, मेयर सुनीता दयाल सहित सभी बीजेपी के पार्षदों को इस प्रोग्राम में निमंत्रण दिया गया है।
उपचुनाव के मद्देनजर गोष्ठी का आयोजन महत्वपूर्ण
योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में उपचुनाव के मद्देनजर इस गोष्ठी के आयोजन को माना जा रहा है। गाजियाबाद में 56 विधानसभा बीते लोकसभा चुनाव में खाली हो गई थी जिस पर उपचुनाव होना है। यहां से दूसरी बार बीजेपी से विधायक चुने गए अतुल गर्ग अब लोकसभा के सदस्य हैं जिसके बाद से यह सीट खाली हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदी भवन में उपचुनाव के जीत का मंत्र यहां के संगठन और जनप्रतिनिधि को दे सकते हैं। साथ ही उपचुनाव में टिकट पाने के लिए लाइन में लगे सभी कार्यकर्ताओं के पास, सीएम के समक्ष अपना वर्चस्व दिखाने के लिए महत्वपूर्ण मौका भी रहेगा!