1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP LS Election 2024: पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठे चरण से पहले CM YOGI का बयान वायरल, सपा पर लगाए थे आरोप

UP LS Election 2024: पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठे चरण से पहले CM YOGI का बयान वायरल, सपा पर लगाए थे आरोप

Yogi LS Election 2024: 25 मई को यूपी में छठे चरण के अंतर्गत मतदान होना है लेकिन इस मतदान से पहले सीएम योगी का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसकी चर्चा पूरे पूर्वांचल में जोरों-सोरों से हो रही है। जिसको लेकर सपा ने भाजपा पर तंज कसा हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP LS Election 2024: पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठे चरण से पहले CM YOGI का बयान वायरल, सपा पर लगाए थे आरोप

Yogi News: लोस चुनाव के तहत यूपी में सीएम योगी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन में भाजपा के नेता सपा के उम्मीदवार भीष्म शंकर तिवारी पर जमकर आरोप लगाए। जिसका वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इतना ही नहीं सपा के विधायक ने इस वीडियो को पोस्ट करके सीएम योगी से प्रश्न किया।

माफियाओं को लात मार के भगाया, उनको वापस नहीं आने देंगे

डुमरियागंज संसदीय सीट पर जनसभा को संबोधित करने के दौरान योगी ने कहा कि गोरखपुर सीट से एक माफिया को लोगों ने लात मार कर भगा दिया है। और, वे यहां आकर चुनाव लड़कर आपको आजमाने का प्रयास कर रहे हैं। पर मुझे लगता है कि कोई भी शरीफ उस व्यक्ति के साथ नहीं जाएगा। आपने देखा होगा कि पिछले दिनों इनके काले कारनामों के कारण जनता की मेहनत की कमाई पर कैसे डकैटी डाल रहे हैं। सैंकड़ों करोड़ों रुपया स्वयं इन्हें ने गायब कर दिया और तब सीबीआई और ईडी ने इनके यहां छापेमारी की तो इनकी संपत्ति जब्त की।

पेशेवर माफिया हैं ये लोग

सीएम ने कहा कि ये लोग पेशेवर माफिया हैं। गरीबों का खून चूस लेते हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं और बेटी की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं और शरीफ लोगों का जीना हराम कर देते हैं इसीलिए इन गुंडों और माफियों के खिलाफ प्रदेश सरकार राज्य के अंदर बहुत सख्त कार्रवाई करके सुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं। इसलिए आपसे आग्रह है कि इन लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर भेज कर भस्मासुर पैदा मत कीजिए। आपने देखा ही होगा जब मैं गोरखपुर में सासंद था तो अकेले ही इन माफियाओं को चैलेंज करता था और इनको मार-मार के दौड़ाता था… मैं कहता था कि जूता चप्पलों से इनको दौड़ाओ। वर्ष 1996 से गोरखपुर में एक भी व्यापारी से वसूली नहीं होने दी और माफियाओं को उनकी औकात दिखा दी।

सपा ने इसपर क्या कहा?

सीएम योगी के इस वीडियो पर लंभुआ से सपा विधायक  ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री…स्व0 पंडित हरिशंकर तिवारी जी के परिवार को लतियाने जैसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इस भाषा का प्रयोग एक मुख्यमंत्री की किसी भी रूप में मान्य नहीं है। यह अपमान सिर्फ उस परिवार का ही नहीं बल्कि समूचे ब्राह्मण समाज की भी हुआ है। मुख्यमंत्री योगी अपनी पुरानी अदावत के कारण पूरे ब्राह्मण समाज को अपमानित करने में लगे रहे हैं। यूपी में ब्राह्मण समाज इस अपमान का बदला लेकर रहेगा चाहे वह सिद्धार्थनगर हो गोरखपुर या देवरिया हो समाज इनको धूल चटाने का काम करने वाले हैं।

आपको बता दें कि डुमरियागंज से भाजपा ने जगदंबिका पाल को उम्मीदवार बनाया है।वहीं 25 मई को पूर्वांचल की 14 सीटों पर मतदान होना है जिसमें डुमरियागंज सीट भी शामिल एक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...