महाकुंभ के दौरान प्रदेश में भारी भीड़ के कारण उत्पन्न यातायात अव्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में सड़कों पर जाम न लगे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को स्वयं सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था की निगरानी करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
प्रयागराज महाकुंभ के चलते पूरे प्रदेश में श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ गया है, जिससे कई जिलों में भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यदि कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने विशेष रूप से प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र, अयोध्या, वाराणसी और इनके आसपास के जिलों में यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
अयोध्या में सबसे ज्यादा प्रभाव, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भीषण जाम
महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं का अधिकतर पलट प्रवाह अयोध्या की ओर हो रहा है। गुरुवार को करीब 10 लाख श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे, जिससे जिले में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जिले की सीमा से ही वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली और अंबेडकरनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसके अलावा, सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अमहट से लेकर लंभुआ तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रशासन ने बुधवार रात 10 बजे से गुरुवार शाम 4 बजे तक अयोध्या की ओर जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया, जिससे 17 घंटे तक जाम में फंसे श्रद्धालु भूख-प्यास से परेशान रहे।
प्रशासन मुस्तैद, वैकल्पिक मार्गों का सहारा
यातायात की इस विकट समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कई मार्गों को डायवर्ट करने और यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। भारी वाहनों का प्रवेश सीमित कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।
महाकुंभ के दौरान प्रदेश में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के कारण कई जिलों में यातायात अव्यवस्था फैल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्थिति पर सख्त निर्देश जारी किए हैं और अधिकारियों को स्वयं सड़क पर उतरकर व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया है। प्रशासन द्वारा विभिन्न मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में यातायात सुचारू करने की चुनौती बनी हुई है।