1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी का दो दिवसीय मथुरा दौरा आज, जानें पूरा कार्यक्रम

CM योगी का दो दिवसीय मथुरा दौरा आज, जानें पूरा कार्यक्रम

सीएम योगी का साधु संतों के साथ सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे जलपान होगा। इसके बाद सीएम 9 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉफ्टर से नोएडा के लिए रवाना होंगे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
CM योगी का दो दिवसीय मथुरा दौरा आज, जानें पूरा कार्यक्रम

सीएम योगी शनिवार को दो दिनों के लिए मथुरा के दौरे पर हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सीएम योगी शाम 4 बजकर 20 मिनट पर मथुरा आएंगे। सीएम योगी मथुरवासियों को 122 करोड़ की 41 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही 86 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सीएंम बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि यहां सीएम योगी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जनता को उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। यहां सीएम तरीब आधा घंटा रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सीएम योगी शाम छह से साढ़ छह बजे तक यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का उद्घाटन और परिषद की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाम सात बजकर 40 मिनट से आठ बजे से तक सीएम योगी कृष्ण जन्मस्थान का दर्शन करेंगे। रात सवा आठ बजे तक वह लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे।

रात आठ बजकर 25 मिनट से नौ बजकर 15 मिनट तक सीएम योगी रिजर्व रहेगा। सवा नौ बजे से रात सवा दस बजे तक सीएम योगी कई परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी का रात्रि विश्राम पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय स्थित गेस्ट हाउस में होगा। रविवार को सीएम योगी सुबह 7 बजकर 45 मिनट से 8 बजकर 15 तक बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर डीएफसी वृंदावन पहुंचेंगे।

सीएम योगी का साधु संतों के साथ सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे जलपान होगा। इसके बाद सीएम 9 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉफ्टर से नोएडा के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी के आगमन पर आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस की ड्यूटी कलेक्टर और एसएसपी ने लगाई है। तैनाती से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों सुरक्षा के बारे में बताया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। मौके पर जाकर भी निरीक्षण किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...