1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bahraich News: बहराइच में CM योगी का दौरा, नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन और विकास पर जोर

Bahraich News: बहराइच में CM योगी का दौरा, नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन और विकास पर जोर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बहराइच के मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आक्रांताओं के महिमा मंडन पर कड़ा प्रहार किया और इसे देशद्रोह करार दिया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Bahraich News: बहराइच में CM योगी का दौरा, नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन और विकास पर जोर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बहराइच के मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आक्रांताओं के महिमा मंडन पर कड़ा प्रहार किया और इसे देशद्रोह करार दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिले में नए बाईपास का निर्माण स्वीकृत किया गया है, जिससे लखनऊ से बहराइच की दूरी एक घंटे में पूरी की जा सकेगी।

जिले की आर्थिक प्रगति और वन्यजीव संरक्षण पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले बहराइच की जीडीपी छह हजार करोड़ रुपये थी, लेकिन अब यह आठ वर्षों में चार गुना बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग और महाराजा सुहेलदेव के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि इको टूरिज्म के तहत वन्यजीव क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव की स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा, ताकि लोग वीरों के शौर्य को याद रख सकें।

जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने बताया कि बहराइच जिले के एक लाख 10 हजार लोगों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है। इसके अलावा, 1041 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन योजनाओं के माध्यम से सरकार जरूरतमंदों को सहायता प्रदान कर रही है।

बहराइच से लखनऊ की यात्रा होगी सुगम

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच जिले के नए बाईपास निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। इसके बनने से पर्यटकों को फायदा होगा और वे जंगल व महाराजा सुहेलदेव की ऐतिहासिक धरोहरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस नई सुविधा के तहत अब लखनऊ से बहराइच की यात्रा मात्र एक घंटे में पूरी की जा सकेगी।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियां

इस अवसर पर विधायक सरोज सोनकर, सांसद डॉक्टर आनंद गोंड, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह, सीडीओ मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव और एसडीएम अश्विनी कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

विकास की ओर अग्रसर बहराइच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से बहराइच को नई योजनाओं और विकास कार्यों की सौगात मिली। तहसील भवन के उद्घाटन, बाईपास निर्माण की मंजूरी और इको टूरिज्म के विस्तार के साथ, यह क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री के इस दौरे ने बहराइच को नए विकास पथ पर अग्रसर करने का संदेश दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...