1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up By-Election 2024: सीएम योगी का फूलपुर दौरा, 15 हजार छात्रों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट

Up By-Election 2024: सीएम योगी का फूलपुर दौरा, 15 हजार छात्रों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सितंबर के पहले सप्ताह में प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल अभी तक उनके आने की कोई निश्चित तारीख तय नहीं हैं। लेकिन, अधिकारी तैयारियों में जुट चुके हैं। बता दें कि योगी यहां करीब 15 हजार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर सकते हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up By-Election 2024: सीएम योगी का फूलपुर दौरा, 15 हजार छात्रों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सितंबर के पहले सप्ताह में प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल अभी तक उनके आने की कोई निश्चित तारीख तय नहीं हैं। लेकिन, अधिकारी तैयारियों में जुट चुके हैं। बता दें कि योगी यहां करीब 15 हजार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर सकते हैं।

यहां पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले का उद्घाटन भी सीएम करेंगे। इसी के साथ जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करने की बात के संकेत मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां करीब तीन घंटे तक वह रहेंगे।

फूलपुर उपचुनाव के पहले योगी का आना महत्वपूर्ण

बीते लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट पर कमल खिलाने में प्रवीण पटेल सफल रहे। इसी विधानसभा सीट से प्रवीण विधायक रहे। अब उनके सांसद बनने के बाद अब विधानसभा का उपचुनाव होगा। उपचुनाव के पहले सीएम योगी का फूलपुर क्षेत्र में आना अहम माना जा रहा है। वह उपचुनाव को लेकर भी यहां के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंथन कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...