1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sonbhadra News: कमिश्नर और डीएम ने किया फ्लोराइड प्रभावित गांव का दौरा, जन चौपाल में सुनी समस्याएं

Sonbhadra News: कमिश्नर और डीएम ने किया फ्लोराइड प्रभावित गांव का दौरा, जन चौपाल में सुनी समस्याएं

सोनभद्र जिले के दुद्धी ब्लॉक के मनबसा गांव में सोमवार को मंडलायुक्त (Commissioner) बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी (DM) बी.एन. सिंह ने आकस्मिक दौरा किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Sonbhadra News: कमिश्नर और डीएम ने किया फ्लोराइड प्रभावित गांव का दौरा, जन चौपाल में सुनी समस्याएं

सोनभद्र जिले के दुद्धी ब्लॉक के मनबसा गांव में सोमवार को मंडलायुक्त (Commissioner) बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी (DM) बी.एन. सिंह ने आकस्मिक दौरा किया। जीवन शाला उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। अधिकारियों ने फ्लोराइड युक्त जल स्रोतों से पानी पीने से मना करते हुए सभी प्रभावित गांवों में टैंकर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

रिहंद जलाशय का पानी बिना जांच के नहीं होगा आपूर्ति

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि टैंकर से जल आपूर्ति कोई स्थायी समाधान नहीं है, इसके लिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) बेहतर विकल्प होगा। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि रिहंद जलाशय का पानी यदि मरकरी (Mercury) युक्त पाया जाता है, तो बिना परीक्षण के इसकी आपूर्ति नहीं की जाएगी।

शुद्ध जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता

डीएम ने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने फ्लोराइड के कारण होने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रशासन को जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए।

कोटेदार को चेतावनी, अनियमितता पर होगी कार्रवाई

जन चौपाल के दौरान राशन वितरण में अनियमितता को लेकर कोटेदार को कड़ी फटकार लगाई गई। डीएम ने कहा कि अगर दोबारा शिकायत मिली, तो कोटेदार की दुकान किसी अन्य व्यक्ति को संचालित करने के लिए सौंप दी जाएगी।

ग्राम विकास कार्यों की होगी कड़ी निगरानी

ग्रामीणों ने ग्राम सचिव (Village Secretary) घनश्याम शर्मा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि वे गांव में नहीं आते, जिससे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतें होती हैं। इस पर डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

20 वर्षों से खराब सड़क के निर्माण का आश्वासन

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने गांव में लगे हिंडाल्को के आरओ प्लांट (RO Plant) का निरीक्षण किया और जल आपूर्ति की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने 20 वर्षों से खराब पड़ी सड़क के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीआरओ नमिता शरण, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) अश्वनी कुमार, एसडीएम ओबरा निखिल यादव, एसडीएम दुद्धी मृत्युंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (DSP) हर्ष पांडे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शाह आलम, डॉ. संजय प्रधान, मंजू देवी, दिवाकर शर्मा, हृदय नारायण, गुलशन पटेल, सुरेंद्र कुमार और नाबालिक सिंह गौड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

सरकार की प्राथमिकता: ग्रामीणों को मिले शुद्ध जल और आधारभूत सुविधाएं

इस दौरे से स्पष्ट हो गया कि सरकार फ्लोराइड प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल और बुनियादी सुविधाओं को लेकर गंभीर है। प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...