Site icon UP की बात

Prayagraj News: भगवान भरोसे चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा, मरीजों का हाल बेहाल

यूपी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नाकामी के चलते सरकारी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जिसके चलते अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला प्रयागराज के जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां गर्मी से मरीज बेहाल हैं।

बताया जा रहा है कि यहां करीब दो सप्ताह से लाइट सही ना मिल पाने की वजह से मरीज काफी परेशान हैं। मरीज वार्ड़ों से बाहर निकल कर जमीन पर लेटे नजर आ रहे हैं, जहां उनके परिजन उन्हें हाथ के पंखे से हवा देते दिखाई दे रहे हैं।

जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ये तस्वीरें साफ गवाही दे रही हैं कि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किस तरह से दम तोड़ रही हैं। हालात ये हैं कि अस्पताल में पावर बैकप तक नहीं है। इस मामले में जब हमारी टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं कोई भी अधिकारी-कर्मचारी इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। बहरहाल विभाग की इस लापरवाही से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।

Exit mobile version