1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ‘मरीजों के प्रति संवेदना और सेवा करने का जज्बा जरूरी’- CM YOGI

UP News: ‘मरीजों के प्रति संवेदना और सेवा करने का जज्बा जरूरी’- CM YOGI

सीएम योगी ने हेल्थ सेक्टर के संदर्भ में कहा कि समय की गति के साथ नहीं चलेंगे तो पीछे रह जाएंगे ऐसे में साथ चलना जरूरी। आगे उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान मेडिकल हेल्थ हो रहे नित नए अनुसंधान को छोड़ कर पीछे नहीं रहा जा सकता है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: ‘मरीजों के प्रति संवेदना और सेवा करने का जज्बा जरूरी’- CM YOGI

Gorakhpur News: सीएम योगी ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संस्थान की उपयोगिता और सफलता इस बात पर निर्भर है कि आपकी प्रौद्योगिकी और व्यवहार कुशलता में कितनी समानता है। प्रौद्योगिकी समय के अनुरूप और कार्यकुशलता 10 कदम आगे होनी चाहिए। इसके साथ ही चिकित्सा से जुड़ी पूरी टीम में संवेदना भी होना चाहिए।

समय से 10 कदम हमेशा रहें आगे

आपको बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार शाम गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर सिंकाई की चतुर्थ अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी मशीन (वरिआन हेलक्यान) का लोकार्पण किया था। जिसके बाद वहीं उपस्थित जनसमूह को उन्होंने संबोधित किया।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति हो या कोई संस्थान, यदि वह समय के अनुरूप नहीं है तो समय ही उसे पीछे धक्का मार देगा। समय के अनुरूप न चलने वालों की पहचान खत्म हो जाती है और वे काल के गाल में समा जाते हैं। इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि हममें समय से दस कदम आगे चलने का सामर्थ्य हो ताकि हम अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे सकें।

नए अनुसंधान के साथ तालमेल मिलाना जरूरी

उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान मेडिकल-हेल्थ के क्षेत्र में हर दिन हो रहे नए अनुसंधान के साथ यदि हम नहीं जुड़ेंगे तो हम अपने आप पिछड़ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में लोगों की भुगतान क्षमता बढ़ी है और साथ ही सरकार के स्तर पर भी आम लोगों को तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। यूपी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता राशि से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। ऐसे में लोग अच्छी सुविधा भी चाहेंगे इसमें दो राय नहीं।

मरीज के प्रति हो संवेदना की भावना- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चिकित्सा संस्थान के लिए दो बातें महत्वपूर्ण हैं। पहला अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और दूसरा मानवीय व्यवहार का होना। इसी के साथ संस्थान में चिकित्सक, पैरामेडिकल, नर्सिंग और हर व्यवस्था से जुड़े स्टाफ में रोगी के प्रति संवेदना का भाव होना आवश्यक है।

डॉक्टर के अंदर मरीज के दुख को अपना दुख मानकर, सेवा करने का जज्बा होना चाहिए। इसके साथ ही संस्थान में समय की चाल से चलने का सामर्थ्य होना जरूरी है। फिर उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में तो समय से आगे चलने का सामर्थ्य संस्थान के लिए और भी जरूरी है। योगी ने कहा कि नए अनुसंधान का लाभ नागरिकों को मिल सके, इसके लिए निरंतर कार्यरत रहें।

हाइटेक तकनीक से पहले ही पता चल जाती है बीमारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब किसी व्यक्ति को कैंसर होता था तो उसका पूरा परिवार सदमें में आ जाता था। क्योंकि जब तक मरीज को पता चलता था तब तक मरीज कैंसर की लास्ट स्टेज में पहुंच चुका होता था। पर आज लोगों के पास उत्तम आरोग्यता प्राप्त करने की क्षमता है जिससे ऐसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता से भी इलाज पर होने वाला खर्च कम हो जाता है। सरकार इलाज में लोगों का पूरा योगदान दे रही है। पर अब जरूरत है कि इसके प्रति समाज को जागरूक करने का काम किया जाए।

डेढ़ सौ मरीजों की रेडियोथेरेपी की उत्तम सुविधा

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी की अत्यंत महत्वपूर्ण मशीन की सौगात मिली है। इससे डेढ़ सौ मरीजों की रेडियोथेरेपी की उत्तम सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य धर्मार्थ संस्थाओं को भी इसी तरह चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र काम करने की जरूरत है। सरकार और अन्य संस्थाएं साथ एक साथ मिलकर बेहतरीन से बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करा सकती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...