फूलपुर : समाजवादी पार्टी की परम्परागत सीट माने जाने वाली फूलपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने पसंदीदा उम्मीदवार की घोषणा कर दी । पार्टी ने यहां से अमरनाथ मौर्या को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि मौर्या पार्टी में प्रदेश सचिव भी हैं। प्रीतम नगर के अमरनाथ मौर्या लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी में रहे हैं। वर्ष 2002 में शहर पश्चिम से बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
अखिलेश यादव के लिए नई चुनौती, मुरादाबाद सीट पर एक बार फिर घमासान, सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा एलान
अब तक पार्टी द्वारा उम्मीदवार की नाम की घोषणा नहीं किये जाने से संशय की स्थिति में रही फूलपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी ने आखिरकार रविवार को उम्मीदवार की घोषणा कर ही दी और पार्टी यहां से अमरनाथ मौर्या को प्रत्याशी घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि मौर्या लम्बे समय से पार्टी की बागडोर थाम रखे हैं और साल 2002 में शहर पश्चिम से बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। बहरहाल, वे बतौर प्रदेश सचिव कार्यरत भी हैं ।
प्रीतम नगर के रहने वाले अमरनाथ मौर्या लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी में रह चुके हैं। वर्ष 2002 में हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।
स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही सपा से जुड़े
भारतीय जनता पार्टी में भी लम्बी पारी खेलने वाले अमरनाथ मौर्या ने 2022 में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथसमाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में शहर पश्चिम से सपा ने उन्हें टिकट भी दिया था, लेकिन नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने रिचा सिंह को टिकट दे दिया, जिस कारण अमरनाथ मौर्या चुनावी दंगल से बाहर हो गए थे। हालांकि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें आश्वासन दिया था कि लोकसभा चुनाव में उनके नाम पर विचार किया जाएगा। फूलपुर संसदीय सीट से अमरनाथ मौर्या ने दावेदारी पेश की थी, जिस पर रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके नाम की घोषणा कर दी .
Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को जब मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया तो उस मौके पर एसटी हसन की मौजूदगी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। वहां मुरादाबाद सांसद ने कहा था ” मैं अखिलेश यादव के सम्मान में वहां पर जाऊंगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार नहीं करुंगा।.
मुरादाबाद सांसद एसटी हसन ने कहा- मैं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सम्मान में वहां पर जाऊंगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार नहीं करुंगा।
जब मुरादाबाद सांसद एसटी हसन ने कहा कि मैं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सम्मान में वहां पर जाऊंगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार नहीं करुंगा जिससे लोग निराश व हताश हैं वहीं , उन्होंने यह कहकर लोगों को और भी निराश कर दिया जब उनका उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रचार करुंगा तो उन्हें फिर से निराशा होगी।
रुचि वीरा के समर्थन में आये अखिलेश
रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव जीआइसी मैदान में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा करने के लिए आए जिसके लिए पूरे इंतजामात किये गए थे । इस मौके पर जुटी लोगों की तादाद को देखते हुए जिले के पांचों विधायकों को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी ।L
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा प्रबन्ध को किया पुख्ता
इस मौके पर शांति बरकरार रखने में पुलिस प्रशासन ने कोई कोताही नहीं छोड़ी। यहां के राजकीय इंटर कालेज के आसपास जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। वहां जनसभा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो कार्यकर्म मुक्कमल तरीके से समपन्न हो इसके लिए जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव शनिवार को पूरे दिन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे।
सपा प्रत्याशी के चुनाव का मैनेजमेंट देख रहे खुशनूद अली ने भी अपनी टीम के साथ जनसभा स्थल देखा।