1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi In Gorakhpur: समयबद्धता और गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं, देवरिया बाईपास फोरलेन को लेकर बोले योगी

CM Yogi In Gorakhpur: समयबद्धता और गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं, देवरिया बाईपास फोरलेन को लेकर बोले योगी

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन, नाला तथा तारामंडल क्षेत्र के सड़क व नाला का निरीक्षण करके, निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
CM Yogi In Gorakhpur: समयबद्धता और गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं, देवरिया बाईपास फोरलेन को लेकर बोले योगी

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन, नाला तथा तारामंडल क्षेत्र के सड़क व नाला का निरीक्षण करके, निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

देवरिया बाईपास फोरलेन के निर्माण कार्य लिया जायजा

शनिवार पूर्वाह्न गोरखपुर चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने भगत चौराहे पर देवरिया बाईपास फोरलेन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही प्रोजेक्ट के ड्राइंग मैप का भी अवलोकन किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देशित किया कि फोरलेन के निर्माण में गुणवत्ता से तनिक भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समयबद्धता की दी हिदायत

निर्माण समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की भी सीएम योगी ने हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाला की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि इसमें आसपास के मोहल्ले का पानी आ सके। इसके साथ ही जहां जरूरी हो वहां पर चेम्बर बनाने का काम किया जाए।

वहीं नाले को ढककर इसे फुटपाथ के रूप में इस्तेमाल करने लायक बनाने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि देवरिया बाईपास के शुरुआती कनेक्टिंग पॉइंट पर बन रहे नौसढ़-पैडलेगंज 6 लेन और फ्लाईओवर के पास सर्वे करके यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भविष्य में जाम की समस्या न रहे।

देवरिया बाईपास के बाद सीएम योगी तारामंडल क्षेत्र में बन रहे सड़क व नाले का भी जायजा लेने पहुंचे। तारामंडल के सामने निर्माण कार्य को देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा किया जाए। गुणवत्ता के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इसकी ऊंचाई से आमजन को कोई असुविधा न हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...