1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Amethi LS Election 2024: अमेठी में हो सकता है कांग्रेस प्रत्याशी का सूखा खत्म! भाजपा का भी प्लान तैयार

Amethi LS Election 2024: अमेठी में हो सकता है कांग्रेस प्रत्याशी का सूखा खत्म! भाजपा का भी प्लान तैयार

दिल्ली में गठबंधन के मंथन के बाद अमेठी कांग्रेस को यहां से 'अमृत' का इंतेजार है। भारतीय जनता पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपना यहां से उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। ऐसे में अमेठी के कार्यकर्ता और राजनेता से अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या आज राहुल गांधी के नाम पर अमेठी संसदीय सीट से मोहर लग जाएगा फिलहाल राहुल केरल के वायनाड से प्रत्याशी हैं पर एसी सूचनाएं मिल रही हैं कि वे यहां से नामांकन कर सकते हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Amethi LS Election 2024: अमेठी में हो सकता है कांग्रेस प्रत्याशी का सूखा खत्म! भाजपा का भी प्लान तैयार

दिल्ली में गठबंधन के मंथन के बाद अमेठी कांग्रेस को यहां से ‘अमृत’ का इंतेजार है। भारतीय जनता पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपना यहां से उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। ऐसे में अमेठी के कार्यकर्ता और राजनेता से अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या आज राहुल गांधी के नाम पर अमेठी संसदीय सीट से मोहर लग जाएगा फिलहाल राहुल केरल के वायनाड से प्रत्याशी हैं पर एसी सूचनाएं मिल रही हैं कि वे यहां से नामांकन कर सकते हैं।

बैसाख की चटखनी में राजनीतिक रंग और गहरा

गांव में एक कहावत है कि बैसाख में चटख धूप का अपना ही एक मजा होता है। पर इस बार यह चटख धूप सियासी रण को एक रोमांचक रूप दे चुका है जहां राजनेता घर-घर जाकर लोगों से उनके पार्टी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पहले से ही अपने योद्धाओं को चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं तो वहीं कल रविवार को रवि प्रकाश मौर्य को बहुजन समाज पार्टी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में राजनेता हों, कार्यकर्ता हों या जनता हों सभी की निगाहें कांग्रेस की प्रत्याशी पर टिकी हुई है।

शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। चर्चा में कई मुद्दों पर खुलकर बात हुई, लेकिन अभी तक प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं हो सका है। शनिवार देर शाम दिल्ली में कांग्रेस की उच्चस्तरीय बैठक हुई।

दिल्ली में हुई बैठक में केवल मायूसी मिली

कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में ऐसा माना जा रहा था कि अमेठी और रायबरेली के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवार को उतार देगी। ऐसे में अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच सरगर्मियां बहुत तेज हो गई थी और हालत ये थी कि लोग मिठाई बांटने के लिए तैयार बैठ गए थे। इसके लिए स्थानीय नेता दिल्ली में फोन से लगाातर कनेंक्ट थे, लेकिन बैठक खत्म हुई तो मायूसी हाथ लगी। इसलिए आज उम्मीद है कि अमेठी में कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम का एलान हो सकता है। इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि अमेठी से राहुल गांधी मैदान में उतरेंगे या फिर कोई और होगा, फिलहाल इंतजार जारी है। लेकिन कांग्रेस स्थानीय नेता इस मुद्दे पर साफ-साफ कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं।

स्मृति जूबिन इरानी अमेठी में करेंगी आज नामांकन

अमेठी संसदीय सीट पर 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 20 मई को यहां चुनाव होना है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं हो सका। अब सोमवार यानी आज नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक यहां नामांकन कार्यक्रम चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं और वो आज रोड शो के बाद नामांकन करेंगी। इसके अलावा यहां चौदह अन्य पर्चे लिए गए हैं। कुल मिलाकल नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।

पिछड़े वर्ग को साधने का भाजपा प्लान

भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी के नामांकन में शामिल होने के लिए आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को यहां पहुंच रहे हैं। दरअसल, उनके बहाने भाजपा ओबीसी मतदाताओं पर अपनी निगाहें लगाए हुए है।

ऐसा इसलिए क्योंकि…ओबीसी या अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या यहां करीब 21 फीसदी है। वहीं डॉ. मोहन यादव का ससुराल पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में होने के कारण उनका यहां प्रभाव भी है। ऐसे में उनका यहां आना भाजपा के लिए अमेठी के साथ ही रायबरेली और सुल्तानपुर के पिछड़े वर्ग को भी साधना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...