Site icon UP की बात

प्रियंका का मोदी को ‘ शहजादे ‘ का जवाब शहंशाह से , महंगाई-रोजगार पर सवाल , नीतियां अरबपतियों के लिए

Congress Leader Priyanka's tete O tete with Modi : Shahjada comment replied with Shashsah, govt. polices for the billionaires

Congress Leader Priyanka's tete O tete with Modi : Shahjada comment replied with Shashsah, govt. polices for the billionaires

Lok Sabha Poll 2024 : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधान मंत्री मोदी को उन्हीं की भाषा में समझा दिया कि कहा कि वह एक ऐसे शहंशाह हैं, जो तो खुद महल में रहते हैं लेकिन जनता के दुख से उन्हें कोई सरोकार नहीं। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी पर लगभग धावा बोलते हुए अपनी एक जनसभा में उन्हें शहजादा नाम से सम्बोधित करते हुए उनकी खिल्ली उड़ाई थी। प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासन काल जनता को दिए गए सांवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का ही काम किया है।

जो खुद महलों में रहते हैं , भला जनता से क्या सरोकार

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में यह भी कहा है कि पीएम मोदी ऐसे शहंशाह हैं, जो खुद महल में रहते हैं लेकिन जनता के दुख से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। गुजरात के बनासकांठा की एक जनसभा में प्रियंका ने कहा ‘पीएम मोदी मेरे भाई को शहजादा कहते हैं लेकिन क्या उन्हें इस बात का पता नहीं कि इस शहजादे ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों की समस्या सुनने के लिए चार हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इस दौरान वह किसानों और मजदूरों के बीच गए मिले और उनकी समस्याओं के समाधान पर बातचीत की।’

‘ जनता की परेशानी कैसे समझेंगे महलों में रहने वाले शहंशाह ’

याद रहे कि गुजरात में ही एक जनसभा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते कहा था कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत का अगला प्रधानमंत्री शहजादे को बनाया जाए। इसके जवाब में प्रियंका ने पूछा कि ऐसे में जब चुनाव भारत में हो रहे हैं और बात पाकिस्तान की हो रही है तो आप समझ सकते हैं कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा किस स्तर की राजनीति की जा रही है।

पीएम नहीं समझ सकते कि जनता मंहगाई के बोझ तले दबी हुई है और वह संविधान बदलने तक की बात करते हैं

प्रियंका ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते कहा कि दल के कुछ नेता तो यह भी दावा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार फिर से सत्ता में आई तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा। और जब वह संविधान बदलने की बात करते हैं, तो इससे जाहिर है कि वह जनता को दिए गए अधिकारों को खत्म कर देंगे।अगर आप मोदी सरकार के पिछले कामकाज पर नजर डालेंगे तो साफ पता चल जाएगा कि उन्होंने जनता को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का काम किया

प्रियंका ने आगे कहा कि अगर आप मोदी सरकार के पिछले कामकाज पर नजर डालेंगे तो साफ पता चल जाएगा कि उन्होंने जनता को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में समानता की बात कही गई गई है लेकिन प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि समानता के लिए लड़ने वाले लोग संविधान विरोधी हैं।

‘ सरकारी संपत्तियों को अरबपतियों को बेचा जा रहा ’

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री गुजरात से चुनाव नहीं लड़ रहे ? ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने राज्य की जनता का इस्तेमाल किया और फिर सब कुछ भूल गए। प्रियंका ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की दर बीते 45 सालों में सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम द्वारा सरकारी संपत्तियों को अरबपतियों को बेचा जा रहा है। सरकारी नौकरियों के निजीकरण की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ गई है लेकिन इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सारी नीतियां अरबपतियों के लिए बनाई जा रही हैं।

Exit mobile version