1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, अक्षय तृतीया पर होगी 16 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, अक्षय तृतीया पर होगी 16 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और यह अप्रैल 2024 तक पूरा होने की संभावना है। इसके साथ ही, अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) के शुभ अवसर पर 16 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, अक्षय तृतीया पर होगी 16 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और यह अप्रैल 2024 तक पूरा होने की संभावना है। इसके साथ ही, अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) के शुभ अवसर पर 16 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

राम जन्मभूमि परिसर में 16 मंदिरों की स्थापना

राम जन्मभूमि परिसर में मुख्य राम मंदिर के अलावा 16 अन्य मंदिर भी बनाए जा रहे हैं। इन मंदिरों की मूर्तियां जयपुर, राजस्थान में तैयार हो रही हैं। इनमें से एक मूर्ति महान संत तुलसीदास जी की स्थापित की जा चुकी है, जबकि शेष मूर्तियां 15 से 25 अप्रैल के बीच अयोध्या पहुंच जाएंगी।

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के अनुसार, परकोटा के छह मंदिरों और सप्त मंडपम के सात मंदिरों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एक साथ की जाएगी। इस आयोजन के लिए राम मंदिर ट्रस्ट 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) की तिथि तय कर सकता है। इस पर अंतिम निर्णय 16 मार्च को होने वाली राम मंदिर न्यास की बैठक में लिया जाएगा।

राम मंदिर निर्माण अप्रैल तक होगा पूरा

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य 15 अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर के शिखर का निर्माण लगभग 80% पूरा हो चुका है और जल्द ही शिखर पर ध्वज दंड (Flag Mast) स्थापित किया जाएगा। हालांकि, महाकुंभ 2025 के दौरान आने वाली भीड़ के कारण निर्माण कार्य की गति थोड़ी धीमी हो गई थी, लेकिन अब इसे तेजी से पूरा करने की योजना बनाई जा रही है।

राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा रामनवमी से पहले

राम मंदिर ट्रस्ट की योजना के अनुसार, राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा रामनवमी (30 मार्च) से पहले किए जाने की संभावना है। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

राम मंदिर निर्माण समिति का कार्यकाल दिसंबर 2025 तक

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्देश पर गठित राम मंदिर निर्माण समिति का कार्यकाल दिसंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

रामकथा संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रगति पर

अयोध्या में रामकथा संग्रहालय का भी निर्माण कार्य जोरों पर है। इस परियोजना के तहत 20 गलियारों का निर्माण किया जा रहा है और इसके सुंदरीकरण कार्य में एक वर्ष का समय लगेगा। ट्रस्ट ने इसके लिए विशेष कंसल्टेंट नियुक्त किया है, ताकि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...