1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. LS Election vote counting 2024: आगरा में 4 जून को लोस मतगणना, यातायात रहेगा डायवर्ट

LS Election vote counting 2024: आगरा में 4 जून को लोस मतगणना, यातायात रहेगा डायवर्ट

Election voting: 18वें आम चुनाव के अंतर्गत सभी 7 चरणों की वोटिंग 1 जून 2024 को सफलता पूर्वक हो पूरी हो चुकी है। वहीं अब 4 जून को मतगणना की काउंटिंग होनी है जिसको लेकर आगरा में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LS Election vote counting 2024: आगरा में 4 जून को लोस मतगणना, यातायात रहेगा डायवर्ट

Election voting: 18वें आम चुनाव के अंतर्गत सभी 7 चरणों की वोटिंग 1 जून 2024 को सफलता पूर्वक हो पूरी हो चुकी है। वहीं अब 4 जून को मतगणना की काउंटिंग होनी है जिसको लेकर आगरा में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। बता दें कि आगरा लोस के लिए मतगणना नवीन गल्ला मंडी में होगी, वहीं फतेहपुर सीकरी संसदीय सीट की मतगणना फरोगढ मंडी में होनी है। ऐसे में नवीन गल्ला मंडी स्थल एनएच-19 पर मतगणना पूरी होने तक भारी और हल्के वाहन का रूट डायवर्ट रहेगा।

यहा रहेगा डायवर्जन लागू

  • मथुरा की तरफ से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर, डी.सी.एम एवं कैन्टर आदि) दक्षिणी बाईपास से गुजरते हुए रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी फिर तोरा चौकी से रमाडा कट से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  • फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, टेलर, डी.सी.एम एवं कैन्टर इत्यादि) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  • अलीगढ़/जलेसर (एटा) की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, टेलर, डी.सी.एम एवं कैन्टर इत्यादि) जिन्हें फिरोजाबाद एवं मथुरा की ओर जाना है, वह टेढी बगिया से सौ फुटा रोड़ से होते हुये शहादरा चुंगी से कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
  • टेड़ी बगिया चौराहे पर यातायात का अधिक दबाव होने से अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को खंदौली चौराहे से डायवर्ट कर मुडी चौराहा से एत्मादपुर होकर तथा जलेसर (एटा) की तरफ से भारी वाहनों को, मुड़ी चौराहा से डायवर्ट कर एत्मादपुर के लिए भेजा जायेगा। जनपद फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पम्प से नुनिहाई तिराहा और फिर एत्माद्दौला तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  • आगरा महानगर से फिरोजाबाद जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेडी बगिया चौराहा फिर सौ फुटा मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  • रामबाग चौराहा से बजरंग पेट्रोल पम्प के मध्य एनएच-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन चार जून को सुबह के पांच बजे से मतगणना कार्य सम्पन्न होने तक नवीन गल्ला मंडी समिति थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र तक प्रतिबंधित है।
  • सुधा नर्सरी के सामने पड़ने वाले बैरियर पर आगरा महानगर की तरफ से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिये अधिकृत पास/परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश करेंगे। इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति/वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • झरना नाला/शाहदरा चुंगी बैरियर पर फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की तरफ जाने के लिये अधिकृत पास/परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश कर पाएंगे।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...