1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up By-Election 2024: यूपी के 10 उपचुनाव सीटों पर आज हो सकता है तारीखों का ऐलान!

Up By-Election 2024: यूपी के 10 उपचुनाव सीटों पर आज हो सकता है तारीखों का ऐलान!

यूपी के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग कर सकता है। इसी के साथ आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के चुनाव का भी ऐलान कर सकता है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up By-Election 2024: यूपी के 10 उपचुनाव सीटों पर आज हो सकता है तारीखों का ऐलान!

चुनाव आयोग आज 16 अगस्त को जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान करेगा। जिसको लेकर दोपहर के 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव का भी ऐलान होना है। वहीं इसी के साथ सभी की नजरें यूपी की 10 सीटों पर हैं जो खाली हो चुकी है और जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनावी घोषणा के बाद यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों का भी ऐलान हो सकता है।

आज दोपहर है प्रेस वार्ता

बता दें कि चुनाव आयोग आज दोपहर, दिल्ली में प्रेस वार्ता कर रहा है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था। ऐसे में यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आयोग जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाणा राज्य के लिए भी चुनाव का ऐलान कर सकता है। पर महाराष्ट्र के चुनावों को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ा सकता है।

यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव

यूपी के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिनमें से नौ सीटें ऐसी हैं जो सांसदी का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है जबकि एक कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद सीट रिक्त हो गई है। इस तरह प्रदेश की दस सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव होने हैं।

उपचुनाव की लड़ाई हुई दिलचस्प

बीजेपी, सपा, कांग्रेस सहित तमाम दलों ने चुनाव की तैयारियों को रूप देना शुरू कर दिया है। जहां भाजपा ने सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम समेत वरिष्ठ नेताओं को दो-दो सीटें जिताने की ज़िम्मेदारी सौंपी है तो वहीं सपा ने भी छह सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इधर कांग्रेस ने प्रदेश की सभी दस सीटों पर प्रभारी बना दिए हैं। बसपा भी पूरी ताकत के साथ मैदान में दो-दो हाथ करने के लिए उतर गई है।

वहीं इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद भी इंडिया गठबंधन के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। क्योंकि, आजाद ने भी सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। जिससे दलित वोटरों को बंटना लगभग तय है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...