1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कमर्शियल संचालन की डेडलाइन 7 महीने और बड़ी

Noida News: जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कमर्शियल संचालन की डेडलाइन 7 महीने और बड़ी

Jewar News: जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कमर्शियल संचालन की डेडलाइन को अब सात महीने और आगे बढ़ा दिया गया है। अब जेवर से अप्रैल 2025 में विमानों की उड़ान शुरू हो पाएगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कमर्शियल संचालन की डेडलाइन 7 महीने और बड़ी

Jewar News: जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कमर्शियल संचालन की डेडलाइन को अब सात महीने और आगे बढ़ा दिया गया है। अब जेवर से अप्रैल 2025 में विमानों की उड़ान शुरू हो पाएगी।

29 सितंबर थी डेडलाइन पर अब 7 महीने और बढ़ाई गई

गौरतलब है कि इस साल 29 सितंबर की डेडलाइन तय थी। लेकिन, निर्माण में देरी के कारण अब इसकी डेडलाइन को 7 महीने और आगे कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिविल कंस्ट्रक्शन का काम तो अपनी डेडलाइन के हिसाब से सही चल रहा है। हां, संचालन के लिए यात्रियों की सुविधाएं समय पर पूरी नहीं हो पाती, जिसके चलते इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है।

प्रदेश और केंद्र दोनो सरकार की निगाहें इस एयरपोर्ट पर

आपको स्पष्ट कर दें कि तीन साल पूर्व जब ज्यूरिख कंपनी के साथ जेवर में देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कंसेशनल एग्रीमेंट साइन हुआ था तब 29 सितंबर 2024 इसके कमर्शियल संचालन की डेडलाइन तय की गई थी। वहीं इस प्रॉजेक्ट पर प्रदेश व केंद्र सरकार की सीधी नजर है। खुद प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

हर स्तर से दावा किया जाता रहा है कि यह देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होने वाला है जो अपनी पहली डेडलाइन पर ही शुरू हो जाएगा। फिलहाल यह दावा तो फेल हो गया है और सोमवार को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने इसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी कि अब इस एयरपोर्ट का कमर्शियल संचालन अप्रैल 2025 में शुरू हो पाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...