1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: गर्मी से यूपी के लोगों को मिली राहत, कहीं-कहीं आंधी के साथ छिटपुट बारिश

UP News: गर्मी से यूपी के लोगों को मिली राहत, कहीं-कहीं आंधी के साथ छिटपुट बारिश

उत्तर प्रदेश में गर्मी से मौत का सिलसिला आज मौसम बदलने से थम गया है। बता दें कि कल बुधवार को यूपी में गर्मी के कारण 77 लोगों की मौत हो गई। हालांकि आज इस दौरान पारे में कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई। कहीं-कहीं आंधी के साथ छिटपुट बारिश हुई।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: गर्मी से यूपी के लोगों को मिली राहत, कहीं-कहीं आंधी के साथ छिटपुट बारिश

उत्तर प्रदेश में गर्मी से मौत का सिलसिला आज मौसम बदलने से थम गया है। बता दें कि कल बुधवार को यूपी में गर्मी के कारण 77 लोगों की मौत हो गई। हालांकि आज इस दौरान पारे में कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई। कहीं-कहीं आंधी के साथ छिटपुट बारिश हुई।

कल 45.1 था कानपुर का पारा

कानपुर 45.1 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। बेहाल करती इस भीषण गर्मी के बीच 23 से 25 जून के बीच प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के साथ तेज़ बरसात के आसार हैं, वही अगले 48 घंटों के दौरान बिहार एवं झारखंड में आगे बढ़ने के बाद ही मानसून के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की स्थिति साफ हो गई है और प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दिया है।

77 लोगों की मौत

यूपी में गर्मी के चलते बुधवार को 77 लोगों की मौत हो गई है। इनमें अवध में 13 लोगों की मौत हुई है। रायबरेली के बछरावां में गर्मी से बीमार पड़े पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सीएचसी के चिकित्सकों ने गर्मी के कारण लोगों की मौत होने की आशंका जताई है। उधर, अयोध्या में भी जिला अस्पताल में गर्मी की चपेट में आने के बाद भर्ती हुए छह मरीजों ने दम तोड़ दिया। गोंडा में भी रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग गश खाकर गिरा तो उठ नहीं पाया।

वहीं बाराबंकी में धूप में जा रहे सुरक्षा गार्ड की हालत बिगड़ी तो वह घर आकर लेट गया। परिजन सीएचसी ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 14, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 15, पूर्वांचल के छह जिलों में 14, गोरखपुर में 4, गाजियाबाद में 8, आगरा मंडल में 5 और प्रतापगढ़ में 2 लोगों की गर्मी से मौत हुई है।

गौरतलब है हल्की बारिश और हवाओं के चलने से अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और गिरावट के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से और राहत मिल सकती है। आज कानपुर, मेरठ, हापुड़ जैसे जिलों में बारिश और हवाएं चली हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...