Site icon UP की बात

Ballia LS ELECTION 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, जिन्होंने अन्ना को धोखा दिया वे आपको बख्शेंगे?

Defense Minister Rajnath attacked the opposition and said, will those who betrayed Anna spare you?

Defense Minister Rajnath attacked the opposition and said, will those who betrayed Anna spare you?

LS ELECTION 2024: उत्तर प्रदेश के बलिया के सिकन्दरपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज के मैदान पर आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार की शाम को पहुंचकर सलेमपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

राजनाथ ने अपने संबोधन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप के नेता अरविंद केजरीवाल अभी जेल गए थे और कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ईडी और सीबीआई को पीछे लगाकर जेल भेजते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये हमने गलत किया है तो देश की अदालत हमारे फैसले को क्यों नहीं गलत ठहराती है ? उनके उपर तो कोई दबाव नहीं डाल सकता है।

केजरीवाल भ्रष्टाचार के कारण जेल गए

राजनाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के कारण जेल गए हैं और ये सिद्ध होकर रहेगा। केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे ने केजरीवाल से पहले ही कहा था कि राजनीतिक पार्टी मत बनाना, हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन छेड़ा है नहीं तो इस आंदोलन से जनता का विश्वास समाप्त हो जाएगा। पर जिन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया वो क्या आपको बख्शेंगे ? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ये बीस दिन के लिए बाहर आए हैं फिर 1 जून को अंदर चले जाएंगे। उन्हें हम नहीं भेज रहे बल्कि अदालत खुद भेज रही है।

आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल का मुद्दा भी उठाया

राजनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल की पिटाई के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर में उनकी पार्टी की राज्यसभा सांसद लात-घूसों से पीटी गई और उसके उपर आप बोल नहीं रहे हैं ?

ये क्या नेता हैं, नेता का शेर का कलेजा होना चाहिए। वहीं एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं हर महीने देश में चुनाव ही होते रहते हैं। हम लोगों ने फैसला किया है कि वो सिलसीला बंद होना चाहिए। इस देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए। एक राष्ट्र एक चुनाव। इससे आपकी कमाई, संसाधनों और समय की बचत होगी। क्या ऐसा करना तानाशाही है ? हमने क्या कोई अपराध किया है ?

पाक अधिकृत कश्मीर को स्वयं वहां की जनता भारत से जोड़ेगी

वहीं पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे विवादों पर कहा कि मैंने तीन-चार साल पहले ही कह दिया था कि पाक अधिकृत कश्मीर को लेने के लिए उसपर कब्जा करने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग मांग करेंगे की हम भारत में मिलना चाहते हैं और आज वही पीओके के लोग मांग कर रहे हैं कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, और वह दिन आ गया है।

वहीं तीन तलाक और सामान्य नागरिक संहिता के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने जब तीन तलाक़ पर कानून बनाया, तो लोगों ने कहा कि दूसरे धर्म के मामलों में आप हस्तक्षेप करने वाले कौन होते हैं। फिर आगे उन्होंने कहा कि सरकार रहे चाहें भाड़ में जाए, चाहें हिन्दू, मुसलमान, यहुदी या ईसाई हो सबकी बहन‌-बेटी हमारी बहन-बेटी हैं। इसको धर्म के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

कांग्रेस और सपा पर भी साधा निशाना

वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज सपा-कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि सपा को लोग समाप्त पार्टी कह रहे हैं जिसने साईकिल की चैन को 2014 के आम चुनाव में अपने साईकिल की चैन उतार दिया था तथा 2017 और 2019 के चुनाव में भी आप लोगों ने साइकिल की चैन को चढ़ने नहीं दिया और दस साल तक जिस साईकिल पर चैन ही न हो वो साईकिल आगे कैसे बढ़ सकती है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत तो इतनी बुरी हो गई है कि 2024 के चुनाव के बाद कांग्रेस डाईनाशोर की ही तरह भारत की धरती से भी लुप्त हो जाएगी।

Exit mobile version