1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के योगदान को सराहा, सीएम योगी की कार्यशैली की भी की प्रशंसा

UP News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के योगदान को सराहा, सीएम योगी की कार्यशैली की भी की प्रशंसा

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित 'अटल युवा महाकुंभ' के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के जीवन और उनके कार्यों को याद किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के योगदान को सराहा, सीएम योगी की कार्यशैली की भी की प्रशंसा

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के जीवन और उनके कार्यों को याद किया। इस मौके पर उन्होंने अटल जी की महानता और उनके योगदान को एक प्रेरणा स्रोत बताया। साथ ही, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के विकास की भी सराहना की।

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा, “अटल जी का व्यक्तित्व इतना विशाल था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया में सराहना की जाती थी। लखनऊ उनके दिल में बसा था और यहां के लोग उन्हें बहुत करीब से जानते थे।”

अटल जी के जीवन के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को किया याद

राजनाथ सिंह ने अटल जी के जीवन के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को याद किया, जिनमें उनकी सहजता और चतुराई का प्रमाण भी था। उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान अटल जी द्वारा दिए गए एक प्रसिद्ध जवाब का जिक्र किया, जब एक महिला पत्रकार ने उनसे शादी करने की शर्त पर कश्मीर देने की बात कही थी।

अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, “मैं तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें।” यह जवाब उनकी बुद्धिमत्ता और सहजता को दर्शाता है।

मुझे उनके साथ एक अभिभावक जैसा स्नेह मिला – रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मुझे अटल जी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहाँ मुझे उनके साथ एक अभिभावक जैसा स्नेह मिला। जब उनकी सरकार एक वोट से गिरी, तो उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा दी।”

अटल जी ने उस भाषण में कहा था, “सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए,” जो उनकी दूरदर्शिता और सिद्धांतवाद को दर्शाता है।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अटल जी के जीवन पर आधारित झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की गई। रक्षा मंत्री ने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा, “अटल जी के विचार और योगदान आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं।”

राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी के नेतृत्व की सराहना

इसके साथ ही, राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से आगे बढ़ चुका है।

मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों ने यूपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह प्रदेश अटल जी के सपनों का साकार रूप बनता जा रहा है।”

इस कार्यक्रम में अटल जी के जीवन और विचारों को सम्मानित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा पर भी चर्चा की गई, जो अटल जी के आदर्शों से प्रेरित है।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...