Site icon UP की बात

Mahakumbh Prayagraj: प्रयागराज पहुंचेंगे आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाकुंभ में करेंगे संतों से मुलाकात

Rajnath Singh becomes Defense Minister in Modi Government 3.0, know his biography

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान वह संत महात्माओं से मुलाकात करेंगे और त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था व्यक्त करेंगे।

रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:30 बजे महाकुंभ क्षेत्र में उतरेगा। वे दिनभर प्रयागराज में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। महाकुंभ के पावन अवसर पर संगम स्नान के साथ वे संतों के साथ संवाद भी करेंगे।

शाम को राजनाथ सिंह एक वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद, रविवार को वे जौनपुर के लिए रवाना होंगे।

महाकुंभ में उनकी उपस्थिति को लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके आगमन से श्रद्धालुओं और आयोजन में विशेष उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version