Site icon UP की बात

Noida News: दनकौर के PHC में प्रसव सेवा बहाल, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी

नोएडा में यूपी की बात की खबर का दमदार असर हुआ है। यूपी की बात पर दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खबर दिखाने के बाद स्वास्थ विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बंद की गई प्रसव की सुविधा को फिर से बहाल कर दिया है। सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने बाकायदा एक पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों को भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द अन्य डिलीवरी के लिए रूम की व्यवस्था करके महिलाओं की प्रसव डिलीवरी शुरू की जाए।

आपको बता दें कि दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फिर से महिलाओं की डिलीवरी व अन्य सुविधा मिलने से दनकौर की जनता ने यूपी की बात का धन्यवाद किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से डॉक्टरों ने प्रसव सुविधा को बंद कर दिया था जिसके लिए दनकौर की जनता को डिलीवरी के लिए आसपास का रुख करना पड़ा था और उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जैस ही इसकी जानकारी यूपी की बात की टीम को पता चली तो यूपी की बात की टीम दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और वहां के जर्जर पड़ी बिल्डिंग और वहां के हालातों को प्रमुखता से दिखाया।

यूपी की बात पर खबर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेते हुए तुरंत जनता की परेशानियों को समझा। जिसके बाद सीएमओ ने सरकारी अस्पताल में पहले की भांति मिलने वाली सुविधाओं को फिर से चालू करने का कहा है। सीएमओ की ओर से कहा गया है कि हम प्रयास करेंगे कि वहां उपलब्ध भवन में से प्रसव कक्ष के लिए विकसित करने और इसमें समय भी लग सकता है उसके बाद वहां डिलीवरी शुरू करा देंगे ओर चिकित्सिय सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी।

सीएमओ गौतमबुद्ध नगर सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि दनकौर में डिलिवरी सेवा बंद करने का आदेश हमारी तरफ से कभी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वहां का जो प्रसव कक्ष था उसकी छत खराब हो गई है। जिसके रिपेयर करना है। उन्होंने कहा कि छत के रिपेयर के लिए हमने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। धनराशि जब आ जाएगी तो छत को रिपेयर करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी और रूम को प्रसव कक्ष के रूप में विकसित किया जाए। जिसमें कुछ समय लग सकता है। जब कक्ष पूरी तरह से प्रसव के लिए विकसित हो जाएगी तो वहां प्रसव का काम फिर से शुरू हो जाएगा।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

Exit mobile version