Site icon UP की बात

Deoria News: देवरिया को सीएम योगी का तोहफा, फोर लेन सड़क और 667 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

Deoria News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देवरिया में 667 करोड़ रुपये की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण और 160 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने देवरिया-कुशीनगर को फोर लेन से जोड़ने और जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा किया।

देवरिया से दिल्ली पहुंचना होगा और भी आसान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गोरखपुर से देवरिया आना कठिन था क्योंकि सड़कें सिंगल लेन थीं। उनकी सरकार ने गोरखपुर-देवरिया मार्ग को फोर लेन बनाया और अब देवरिया से कुशीनगर को भी फोर लेन से जोड़ने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि अब देवरिया से दिल्ली कम समय में यात्रा संभव होगी।

पिछली सरकारों पर साधा निशाना, यूपी को बताया दंगा मुक्त

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में त्योहारों पर गांव के गांव जेल भेज दिए जाते थे। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त और अपराध मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अब यूपी की पहचान बीमारियों से नहीं, बल्कि एक्सप्रेसवे और विकास परियोजनाओं से है।

पहलगाम हमले पर सपा नेताओं के बयान पर हमला, पाकिस्तानी प्रवक्ता जैसा करार

मुख्यमंत्री ने सपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की मौत पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान पाकिस्तानी प्रवक्ताओं जैसे लगते हैं। योगी ने कहा कि सपा सुप्रीमो ने यह कहकर संवेदना से इनकार किया कि शुभम पार्टी का सदस्य नहीं था।

“हर माफिया और दंगाई को उसी की भाषा में जवाब दे रही है सरकार”

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हर तबके को सुरक्षा की गारंटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी माफिया या दंगाई समाज की शांति को भंग करेगा, उसे उसी की भाषा में जवाब मिलेगा। प्रयागराज का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि माफिया मुक्त प्रयागराज से यूपीएससी में शक्ति दुबे जैसी टॉपर्स निकल रही हैं।

मुसहर समुदाय को मिलेगा जमीन का पट्टा, गरीबी हटाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुसहर समुदाय को जमीन का पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले गरीबों का राशन सत्ताधारी नेता खा जाते थे, अब गरीबों का हक सुरक्षित किया जाएगा। जीरो पावर्टी का लक्ष्य जल्द हासिल किया जाएगा।

मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज से मिलेगा शिक्षा को बढ़ावा

सीएम योगी ने देवरिया में देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के निर्माण और नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को 100% प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाएगा।

Exit mobile version