1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ने सपा पर बोला हमला, कहा- सपा की सरकार में हुए 1000 दंगे

डिप्टी सीएम ने सपा पर बोला हमला, कहा- सपा की सरकार में हुए 1000 दंगे

डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है। समाजवादी पार्टी की सरकार में 1000 दंगे हुए। आज साढ़े 6 वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगा हमारी सरकार में नहीं हुआ। हमारी सरकार ने प्रदेश से माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम किया।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
डिप्टी सीएम ने सपा पर बोला हमला, कहा- सपा की सरकार में हुए 1000 दंगे

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गाजीपुर के जखनियां क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में जनसभा की। जहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है।

बताया डॉक्टरों की छुट्टियां हुईं निरस्त

उन्होंने आगे कहा कि गाजीपुर में कानून व्यवस्था बहुत मजबूत हुई है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अस्पतालों में सभी दवाएं मौजूद हैं और डॉक्टरों की छुट्टियां निरस्त कर दी गयी हैं। अस्पतालों में सुविधाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में पंखे कूलर लगाए जा रहे हैं।

ब्रजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है। समाजवादी पार्टी की सरकार में 1000 दंगे हुए। आज साढ़े 6 वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगा हमारी सरकार में नहीं हुआ। हमारी सरकार ने प्रदेश से माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम किया। आज या तो अपराधी जेल में है या प्रदेश से बाहर।

डिप्टी सीएम के आने से पहले डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

डिप्टी सीएम के गाजीपुर आने से पहले जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह बनाये गये हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उसकी गुणवत्ता एवं बैरिकेटिक के साथ-साथ साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिये। हेलीपैड स्थल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...