डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया दौरे पर हैं। जहां उन्होंने उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे। जहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का फरसा देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, गोरखपुर सांसद रवि किशन, बलिया लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को लेकर कहा कि पीएम मोदी दुनिया के कई राष्ट्रों के दौरे गए हुए थे। पपुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति ने जैसे हम लोग बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं, उन्होंने भी पीएम मोदी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने आगे कहा कि आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी तथास्तु। उन्होंने कहा कि मोदी की लोकप्रियता जिस तरह से बढ़ रही है, मन कर रहा है कि मोदी की जनसभा अमेरिका में कराएं। आटोग्राफ लेकर अपने पास रखें। हिंदुस्तान के एक सौ चालीस करोड़ लोगों का सम्मान है।
इस मौके पर मौजूद गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भी विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा कि एक झुंड आ रहा है। हमारे मोदी जी के खिलाफ सारे लूटेरे, डाकू, आंतकवादी को संरक्षण देने वाले एकमुश्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पटना में मीटिंग हुआ था। विपक्ष में प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है जो मोदी को हरा सके। पार्टी में कोई करप्शन नहीं है मोदी जी पर कोई छीटा नही हैं।
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज अमेरिका में भारत जहां हमेशा लोन लेने के लिए जाते थे 2014 से पहले, आज हमारे प्रधानमंत्री जो बाइडेन और उनकी पत्नी को हरा हीरा लेकर जाते हैं। आज पूरे विश्व के नेता हमारे प्रधानमंत्री के पैर छू रहे हैं। पूरे विश्व मे नाम हो गइल, पाकिस्तान भिखारी भिखमंगा हो गई। पाकिस्तान वहां कटोरा मांग रहा है, भारत वैक्सीन बनाकर पूरा दुनिया को बचा रह है। भारत एक ताकत हो गया है और चाइना की भी हिम्मत नही है कि अंदर घुस जाए। घर में घुसकर मारने की ताकत हमारे मोदी के पास है, अब नया भारत बना गया है।