Site icon UP की बात

संघर्ष सेवा समिति के कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, संस्था के संस्थापक डॉ. संदीप से की बातचीत

झांसीः  देश में कई ऐसे सामाजिक संगठन हैं जो समाज की तरक्की में निस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे हैं। इसी तरह झांसी जनपद में संघर्ष सेवा समिति नाम से एक समाजसेवी संगठन है जो सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ रूप से उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देकर देश को तरक्की की ओर ले जाने का काम कर रहा है। ये संगठन झांसी समेत समस्त बुंदेलखंड में अग्रणी रूप से समाज उत्थान में अपनी भूमिका निभा रहा है। संघर्ष सेवा समिति पिछले 12 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही हैं। ये समिति सामाजिक क्षेत्र के साथ साथ खेल, सांस्कृतिक क्षेत्रों समेत अलग-अलग आयामों पर कार्य कर रही है। जिसके लिए समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी को राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों और उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। इन्हीं सामाजिक कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज झांसी भ्रमण के दौरान संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे। जहां उनके साथ झांसी-ललितपुर लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा भी मौजूद रहे।

 

 

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने संस्था के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से बातचीत कर संघर्ष सेवा समिति के कार्यों के बारे में जानकारी ली और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने खुले दिल से संघर्ष सेवा समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ० संदीप समाजसेवा के क्षेत्र में मजबूत स्तंभ की तरह कार्य कर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जहां का युवा देश के प्रति जितना अधिक समर्पित होगा वो देश उतना ही अधिक सशक्त और समृद्ध होगा। अगर युवा वर्ग सामाज में समय-समय पर अपना योगदान देता रहे तो पूरे समाज में लोगों का जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है।

झांसी से संवाददाता आरएन शर्मा

Exit mobile version